- Home
- /
- वनकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक...
वनकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मवेशियों की तस्करी करते वन विभाग ने दो तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह जंगल की ओर भागने से दोनाें कुएं में जा गिरे, जिसमें से एक की मौत होने की घटना के मामले में वन विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है। इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को आकोट निवासी मोहम्मद शकील और मोहम्मद अकील यह टाटा एस गाड़ी में चार मवेशियों को लेकर मेलघाट क्षेत्र से होकर जा रहे थे, लेकिन हीरापानी नाके पर वन विभाग के चार कर्मियों ने गाड़ी को रोकते हुए तलाशी की। जिसमें चार मवेशी पाए गए। आरोपियों से पूछताछ के दौरान मोहम्मद शकील और मोहम्मद अकील ने चालक शेख फहीम को वहीं पर छोड़ जंगल की ओर भाग निकले। कुछ ही दूरी पर खेत में मौजूद कुएं में दोनों गिरे, लेकिन मोहम्मद अकील बाल-बाल बचा और मोहम्मद शकील की डूबने से मौत हो गई। मामला सामने आते ही सनसनी मची हुई थी। आखिरकार मोहम्मद शकील की हादसे में मौत हुई है या हत्या की गई फिलहाल इस पर सवालिया निशान बना हुआ है। मृतक मोहम्मद शकील के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में जांच पड़ताल कर वनविभाग के उन चारों कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। जबकि वन विभाग द्वारा उन कर्मचारियों को कभी भी निलंबित किया जा सकता है। जिन पर दोनों ओर से कार्रवाई की लटकती तलवार नजर आ रही है।
Created On :   3 Aug 2022 12:39 PM IST