बोगस हस्ताक्षर मामले में दर्ज कराई गई शिकायत  

Complaint filed in bogus signature case
बोगस हस्ताक्षर मामले में दर्ज कराई गई शिकायत  
अमरावती बोगस हस्ताक्षर मामले में दर्ज कराई गई शिकायत  

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  गत माह अमरावती मनपा के नगररचना विभाग अंतर्गत सहायक संचालक  के फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए प्रमाणपत्र बनाकर जमीन का पंजीयन करने के मामले में आखिरकार दुय्यम निबंधक कार्यालय के श्रीकांत पावडे द्वारा  गाडगेनगर पुलिस थााने  में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह संपूर्ण मामला  जमीन पर होनेवाले निर्माणकार्य के नक्शे से मंजूरी से जुड़ा हुआ है। जिसमें  निर्माणकर्ता ने किसी दूसरे आवेदनकर्ता के टोकन नंबर का उपयोग करते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर पंजीयन कराया था। 

मामले  में कागजों की छानबीन के दौरान  संदेह व्यक्त होने पर नगरराचना विभाग की ओर से जांच की गई। तो पता चला कि  कई लोगों की ओर से इस तरह  की धोखाधाडी किए जाने की शिकायत है। जिसकी जांच कर आखिरकार नगररचना विभाग द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर दुय्यम उपनिबंधक कार्यालय की ओर से समाधान मावले, नरेश साहू, राजेश बंग, हितेश लढ्ढा सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी करने  तथा सरकारी कामकाज में व्यवधान डालने का मामला दर्ज किया गया है। नगररचना विभाग की ओर से पूर्व में भी इस तरह के षडयंत्रकारी कार्या आरोपियों की ओर से किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस संभावना के मद्देनजर कार्यालयीन  जांच प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।  

Created On :   3 Feb 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story