एनसीपी विधायक क्षीरसागर सहित दो के खिलाफ शिकायत दर्ज 

Complaint filed in police station against two including NCP MLA Kshirsagar
एनसीपी विधायक क्षीरसागर सहित दो के खिलाफ शिकायत दर्ज 
पिता से धक्का - मुक्की एनसीपी विधायक क्षीरसागर सहित दो के खिलाफ शिकायत दर्ज 

डिजिटल डेस्क, बीड।   राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले क्षीरसागर परिवार में एक बार फिर पिता-पुत्र का विवाद सामने आया है। बीड के एनसीपी विधायक संदीप क्षीरसागर के पिता ने बीड शहर के शिवाजी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे ने उन्हें धक्का दिया। विधायक संदीप क्षीरसागर और उनके भाई अर्जुन क्षीरसागर पर पिता को पीटने का आरोप लगा है।  मामले में विधायक संदीप क्षीरसागर और अर्जुन क्षीरसागर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पिता-पुत्र के बीच हुए इस विवाद की सही वजह अभी सामने नहीं आई है। बहरहाल, राजनीतिक हलकों में इस बहस की चर्चा हो रही है । विधायक संदीप क्षीरसागर के खिलाफ उनके पिता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार परिवारिक कारणों से विधायक संदीप क्षीरसागर और अर्जुन क्षीरसागर ने पिता रवींद्र क्षीरसागर के साथ धक्का-मुक्की की।  शिवाजी नगर पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
 
पुलिस की जांच जारी है 
पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर ने बताया कि रवींद्र क्षीरसागर ने कल अपने दोनों बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।मेरे दोनों बेटों ने मुझे धक्का दिया और गाली दी। तदनुसार, शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में एक आरोपित मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में विधायक संदीप क्षीरसागर और उनके भाई अर्जुन क्षीरसागर नामजद हैं । आगे की जांच जारी है। - नंदकुमार ठाकुर (पुलिस अधrक्षक बीड)

Created On :   13 April 2023 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story