बंदूक की नोंक पर रजिस्ट्री करवाने वाले सफेलकर के साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत

Complaint in the police station against Safelkars associates who got the gun pointed
बंदूक की नोंक पर रजिस्ट्री करवाने वाले सफेलकर के साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत
बंदूक की नोंक पर रजिस्ट्री करवाने वाले सफेलकर के साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  भू-माफिया रंजीत सफेलकर और उसके साथियों के जमीन और खेती हड़पने के सिलसिले का कोई ओर-छोर नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को एक मां-बेटे ने कामठी थाने में सफेलकर और उसके साथियों के खिलाफ पारसिवनी के डुमरीकला इलाके में करीब साढ़े 10 एकड़ जमीन बंदूक की  नोंक पर हड़पकर रजिस्ट्री करवाने की शिकायत कामठी थाने में की है।  

पीड़िता की 10 में से 6 एकड़ जमीन पर किया कब्जा : पीड़िता का नाम शोभा दिवटे और महेश दिवटे है। शोभा ने शिकायत में कहा है कि, उनकी बेटी की शादी के लिए उन्होंने डुमरीकला में अपनी दो एकड़ जमीन बेचने का सौदा अजय शाहू से किया था, लेकिन बाद में रंजीत सफेलकर, कालू हाटे, अजय शाहू, शैलेश शाहू, योगेश शाहू, बाबला उर्फ बबलू गौकरण चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी और सचिन चतुर्वेदी  20 मार्च 2013 को उन्हें बंदूक की नोंक पर पारसिवनी ले गए और वहां उनकी साढ़े 10 एकड़ जमीन में से 6 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री जबरन करा ली। 

8 साल पहले पुलिस ने नहीं की थी मदद : जिस दिन शोभा को अगवा किया, उस दिन शोभा गोयल टॉकीज के पास सब्जी खरीदने गई थी। इस घटना के बारे में करीब 8 साल पहले महेश-शोभा शिकायत करने गए, तो पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। अब फिर पीड़िता ने शिकायत की है। इस बार पीड़ित मां-बेटा पुलिस से  न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।


 

Created On :   26 May 2021 6:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story