- Home
- /
- कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध तरीके से...
कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध तरीके से रास्ता निर्माण किए जाने की शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक ०४ की पार्षद श्रीमती पार्वती जाटव ने अपर कलेक्टर पन्ना को एक शिकायती आवेदन पत्र देते हुए कब्रिस्तान की जमीन से अवैध तरीके से रास्ता निर्माण किए जाने की शिकायत की है। दी गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पन्ना तहसील क्षेत्र के पटवारी हल्का नंबर १५ अंतर्गत आराजी खसरा क्रमांक २४९२ रकवा ०.१२१० हेक्टेयर राजस्व अभिलेख में कब्रिस्तान दर्ज है। यह क्षेत्र नगर पालिका के वार्ड क्रमांक ०४ अंतर्गत आता है। कब्रिस्तान के उक्त खसरा नंबर में रामाधार अग्रवाल सहित अशोक कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन तथा संतोष कुमार जैन द्वारा अवैध रूप से रास्ता निर्माण किया जा रहा है, शिकायती पत्र में आगे उल्लेख किया गया है कि यदि कब्रिस्तान की भूमि पर रास्ता का निर्माण अवैध रूप से कराया जाता है तो यहां कब्रिस्तान की भूमि समाप्त हो जायेगी। वहीं स्थानीय लोगों में इस अवैध रास्ता निर्माण को लेकर रोष पनपेगा। जिसका खामियाजा जिला प्रशासन को आगामी समय में भुगतना पडेगा। उल्लेखनीय है कि कब्रिस्तान की जमीन से ही सटकर खसरा क्रमांक २९९८ /१/१, २९९८/१/२ रकवा क्रमश: ०.११२० हेक्टेयर व ०.२९३० हेक्टेयर अशोक कुमार पिता शिखरचंद्र जैन के नाम पद दर्ज है। इसके साथ ही खसरा क्रमांक २९९८/२/१, २९८८/२/२ रकवा क्रमश: ०.०७७५ हेक्टेयर व ०.३२७५ हेक्टेयर प्रदीप कुमार जैन पिता शिखरचंद्र जैन के नाम पर दर्ज है। खसरा क्रमांक २९९८/३/१, २९९८/३/२ रकवा क्रमश: ०.०८६५ व ०.३१७५ हेक्टेयर संतोष कुमार जैन पिता शिखरचंद्र जैन के नाम पर दर्ज है जिस पर रामाधार अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा प्लाटिंग की जा रही है। उक्त खसरा नंबरों पर अशोक कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन तथा संतोष कुमार जैन द्वारा कब्रिस्तान की भूमि पर रास्ता निर्माण कराया जा रहा है। पार्षद ने वार्ड क्रमांक ०४ अंतर्गत खसरा नंबर २९४२ कब्रिस्तान की भूमि का उपयोग अपने निहित स्वार्थ में करने की कोशिश को नाकाम करते हुए इस कार्य में संलग्न लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है
शिकायत प्राप्त हुई है तहसीलदार पन्ना को जांच करने के लिए भेजा गया है। वह रिपोर्ट देंगे आगे नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
Created On :   6 Sept 2022 4:09 PM IST