- Home
- /
- चंद्रपुर के प्रदूषण की शिकायत,...
चंद्रपुर के प्रदूषण की शिकायत, यूनिट 3 व 4 बंद करने की उठी मांग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। औद्योगिक चंद्रपुर का प्रदूषण गंभीर स्थिति पर पहुंच गया है। प्रदूषण फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र की समयावधि समाप्त हुई यूनिट क्र.3 व 4 तत्काल बंद करने की मांग को लेकर राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को ग्रीन प्लानेट सोसाइटी ने 23 दिसंबर पत्र भेजा है। यहां बताया कि, चंद्रपुर शहर में हवा प्रदूषण बड़े पैमाने पर बढ़ा है। इस प्रदूषण का यहां के लोगों पर अत्यंत गंभीर परिणाम हो रहा है।
देश में भीषण प्रदूषण के लिए पहचाने जानेवाले चंद्रपुर शहर में सबसे पुराने चंद्रपुर बिजली केंद्र की यूनिट 3 व 4 की मियाद समाप्त होने के बावजूद आज भी शुरू है। इसके पूर्व डब्ल्यूसीएल, स्वास्थ्य विभाग, इंडियन मेडिकल असोसिएशन व अन्य संगठन ने किए सर्वेक्षण में पता चला है कि, शहर में हवा प्रदूषण, जलप्रदूषण व मृदा प्रदूषण तीनों बड़े पैमाने पर है। इससे स्वास्थ्य पर असर हो रहा है। केंद्रीय व महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने इसके पूर्व कई बार सीएसटीपीएस को प्रदूषण के कारण को लेकर नोटिस दिए हैं।
चरणबद्ध तरीके से बंद करें यूनिट : पर्यावरण मंत्री से मांग की है कि, बिजली केंद्र की यूनिट क्र.3 व 4 तत्काल बंद करें। यूनिट 5, 6 व 7 पर प्रदूषण कम करने की दृष्टि से अत्याधुनिक सिस्टम लगाना जरूरी है। अध्ययन में पता चला है कि, यूनिट क्रमांक 5, 6 व 7 यह काफी पुराने हो गए हैं। इन यूनिट पर ईएसपी व एफजीडी दोनों सिस्टम पूर्ण कार्यक्षमता से नहीं लगा सकते, जिससे पैसा खर्च करने के बाद भी इन यूनिट से प्रदूषण होते ही रहेगा। इस कारण यूनिट क्रमांक 5, 6 व 7 को चरणबद्ध तरीके से बंद करें।
Created On :   24 Dec 2021 6:34 PM IST