चंद्रपुर के एसपी व थानेदारों के खिलाफ पुलिस महािनरीक्षक से शिकायत

Complaint to the Inspector General of Police against the SP and Thanedars of Chandrapur
चंद्रपुर के एसपी व थानेदारों के खिलाफ पुलिस महािनरीक्षक से शिकायत
होगी जांच चंद्रपुर के एसपी व थानेदारों के खिलाफ पुलिस महािनरीक्षक से शिकायत

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर व जिले के शराब दुकानों का स्थानांतरण करते समय पुलिस विभाग के अधिकारियों ने आर्थिक साठगांठ से राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को जानबूझकर गलत रिपोर्ट भेजी, ऐसा आरोप जनविकास सेना के संस्थापक अध्यक्ष पप्पू देशमुख ने लगाते हुए चंद्रपुर जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, रामनगर के थानेदार राजेश मुले, शहर थाने के थानेदार सुधाकर अंभोरे की नाम व सबूतों के साथ नागपुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक छेरिंग दोरजे के पास लिखित शिकायत की है। उसके आधार पर रिपोर्ट की विस्तृत जांच करने का आश्वासन महानिरीक्षक दोरजे ने देशमुख को दिया।

चंद्रपुर शहर के शराब दुकानों के स्थानंातरण का मुद्दा गूंज रहा है। सुचना अधिकार से स्थानांतरण की ली हुई जानकारी में अनेक संदेहास्पद व विवादित मुद्दे सामने आएं, जिससे जनविकास सेना के देशमुख, इमदाद शेख, अमोल घोडमारे के प्रतिनिधिमंडल ने नागपुर सिविल लाइन स्थित नागपुर ग्रामीण परिक्षेत्र के कार्यालय में विशेष पुलिस महानिरीक्षक दोरजे की प्रत्यक्ष भेंट लेकर सभी विवादित रिपोर्ट की कॉपी देकर कार्रवाई की मांग की। रिपोर्ट की विस्तृत जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन पुलिस महानिरीक्षक दोरजे ने दिया। 
 

Created On :   9 Jun 2022 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story