हैप्पी होम डेवलपर्स के संचालक व साथियों के खिलाफ शिकायतें बढ़ीं

Complaints increased against the operators and associates of Happy Home Developers
हैप्पी होम डेवलपर्स के संचालक व साथियों के खिलाफ शिकायतें बढ़ीं
नागपुर हैप्पी होम डेवलपर्स के संचालक व साथियों के खिलाफ शिकायतें बढ़ीं

डिजिटल डेस्क,नागपुर। हैप्पी होम डेवलपर्स के संचालक अमाेल वालके और उसके साथियों ने किसान शिशुपाल कोहले को आत्महत्या करने के लिए विवश कर देने की पूरी तैयार कर चुके थे, लेकिन समय रहते मामला ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस की आर्थिक विंग के पास पहुंचने से किसान के खिलाफ रची गई साजिश नाकाम हो गई। अमोल और उसके साथियों पर किसान की शिकायत पर बोरी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है। अब आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की जुगाड़ में हैं। पुलिस के अनुसार धोखेबाज डेवलपर्स अमोल वालके और उसके साथी शिवओम जैस, उषा हरिओम शाहू और रत्नमाला शिवओम जैस के खिलाफ शिकायतें बढ़ रही हैं। 

 गिरफ्तारी से बचने अग्रिम जमानत की जुगाड़ में   
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक  विजयकुमार मगर के  मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कमर कस चुकी है।   आरोपी किसान शिशुपाल को गुमराह कर उसकी 4 एकड़ खेती  50 हजार रुपए में हजम कर जाना चाह रहे थे। किसान करीब 16 साल से यह जंग आरोपियों के साथ लड़ रहा है। आरोपी चाह रहे थे कि, बाकी किसानों की तरह यह किसान भी हिम्मत हार जाएगा और एक दिन आत्महत्या करने के बाद उनका रास्ता साफ हो जाएगा, लेकिन किसान ने उनकी इस साजिश को सफल नहीं होने दिया। किसान कानूनी लड़ाई लड़ते हुए ही आगे बढ़ता रहा। 

खेत किसान का और वालके का सौदा जैस से : आरोपी जैस ने शुरूआत में 25 लाख में 4 एकड़ खेत का सौदा शिशुपाल से किया था। 50 हजार रुपए देकर शिशुपाल को अलग कर दिया गया। इस दौरान डीडी के रूप में 25 लाख में केवल 3 लाख देने का रिकॉर्ड दस्तावेज में उल्लेख किया गया, लेकिन यह रकम शिशुपाल को नहीं दी गई। इस बीच वालके ने किसान से 56 लाख में सौदा किया, उसने भी किसान को  10 लाख रुपए ही दिए। जैस को जब यह पता चला, तो उसने उमरेड न्यायालय में अर्जी दी।  वालके और शिशुपाल का करार रद्द हो गया।  वालके ने जैस से 36 लाख में विवादित खेती कहकर सौदा किया। जैस को वालके ने 31 लाख रुपए दिए और खेती अपने नाम करा ली, जबकि खेत का असल मालिक शिशुपाल है। 
 

Created On :   22 Jun 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story