- Home
- /
- लंबित प्रस्तावों को तेजी से पूरा...
लंबित प्रस्तावों को तेजी से पूरा करें : राऊत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने प्रलंबित प्रस्तावों को तेजी से निपटाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सार्वजनिक उपक्रम के प्रकल्पों से मनपा की आय हो, इस ओर ध्यान देने की बात कही है।
पालकमंत्री नितीन राऊत ने सोमवार को जिलाधीश कार्यालय में मनपा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., नागपुर महानगर विकास प्राधिकरण के (एनएमआरडीए) सभापति मनोज सूर्यवंशी, नियोजन अधिकारी मिलिंद नारिंगे, उप विभागीय अधिकारी बाबासाहब देशमुख, अधीक्षक अभियंता लीना उपाध्ये व मनपा के अधिकारी उपस्थित थे।
समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
पालकमंत्री ने झोपड़पट्टी पुनर्वसन के तहत आने वाले निवासी फ्लैट में जनता को हो रही समस्या पर ध्यान देने की सूचना प्रशासन काे दी। इस संदंर्भ में पूर्व पार्षद मंसूर खान ने पालकमंत्री को समस्याआें का निवेदन दिया। लाभार्थियों को मकान नहीं मिलने की भी शिकायत है। पालकमंत्री ने शुक्रवार को बैठक लेकर इस समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिया। बाजीराव साखरे ग्रंथालय को अद्यावत करना, छोटे बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए रीडिंग कक्ष तैयार करने के संदर्भ में प्रेजेंटेशन हुआ। अद्यावत सुविधायुक्त व स्पर्धा परीक्षा के बारे में मार्गदर्शन केंद्र निर्माण करने के आदेश दिए। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर उद्यान को किस तरह आैर अच्छा बनाया जा सकता है, इसका भी प्रेजेंटेशन हुआ। यह प्रकल्प नासुप्र से मनपा को हस्तांतरित करने की सूचना दी।
Created On :   22 Jun 2021 3:07 PM IST