- Home
- /
- नियोजन के अनुसार अपेक्षित कार्यों...
नियोजन के अनुसार अपेक्षित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला नियोजन समिति के चालू वर्ष की योजना के अनुसार अपेक्षित कार्यों का प्रस्ताव प्राप्त कर प्रशासकीय मंजूरी एवं अन्य निविदा प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जाए तथा अपेक्षित कार्य नियोजन के अनुसार पूर्ण होने के लिए समय पर कार्रवाई करने के आदेश वित्त व नियोजन, गृह राज्य उत्पादन शुल्क राज्यमंत्री शंभूराज देसाई ने दिए है। गृहराज्यमंत्री देसाई की अध्यक्षता में रविवार को विविध विभागों की जायजा बैठक शासकीय विश्रामगृह में हुई।
बैठक में मंत्री देसाई ने वित्त व नियोजन, राज्य उत्पादन शुल्क, कौशल विकास व उद्योजकता आदि विविध विभागों के कामकाज का जायजा लिया। इस समय विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रशेखर मीना, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव, एम.एम.मकानदार, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की जिला अधीक्षक ज्ञानेश्वरी आहेड, जिला व्यवसाय प्रशिक्षण अधिकारी विसाले, नरेंद्र येते, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, हर्षल चौधरी, जिला रोजगार व कौशल विकास अधिकारी प्रफुल्ल शेलके मौजूद थे। बैठक दौरान महास्वास्थ्य अभियान, रोजगार व कौशल विकास विभाग की योजनाओं का राज्यमंत्री ने जायजा लिया तथा अन्नासाहब पाटिल आर्थिक विकास महामंडल की योजनाओं का प्रभावी अमल करने के लिए सम्मेलन आयोजित कर युवाओं को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने के आदेश भी मंत्री शंभूराज देसाई ने दिए।
Created On :   3 May 2022 11:51 AM IST