आगामी शैक्षणिक सत्र में 2 मॉडल शालाओं का लक्ष्य पूरा करें 

Complete the target of 2 model schools in the coming academic session
आगामी शैक्षणिक सत्र में 2 मॉडल शालाओं का लक्ष्य पूरा करें 
जिप प्रशासक अविश्यांत पंडा ने दिए आदेश आगामी शैक्षणिक सत्र में 2 मॉडल शालाओं का लक्ष्य पूरा करें 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सरकार द्वारा चुने गए मॉडल स्कूलों में बुनियादी ढांचा मुहैया कराया जा रहा है। इन स्कूलों के अलावा हर तहसील में दो इस मुताबिक जिले के 28 स्कूलों का चयन करते हुए अगले शैक्षणिक सत्र में इन स्कूलों को मॉडल बनाने का लक्ष्य पूरा करने के आदेश जिला परिषद के प्रशासक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने दिए हैं। प्रशासक पंडा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद के कृषि विषय समिति, शिक्षा विषय समिति व पशुसंवर्धन विषय समिति की सभा हुई।

सभा में शिक्षाधिकारी, गटशिक्षाधिकारी तथा विभाग के संबंधित  अधिकारी, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे। सभा दौरान शिक्षा विभाग का जायजा लेते हुए प्रशासक अविश्यांत पंडा ने बताया कि जिले के 28 स्कूलों को आदर्श बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी गटशिक्षाधिकारी को इस लक्ष्य को पूरा करना होगा।  सुबह के सत्र की स्कूलों का समय विद्यार्थियों के लिए सुबह 7 से 11.30 और शिक्षकों ने सुबह 7 से दोपहर 12.30 बजे तक उपस्थित रहकर शालेय कामकाज का टाइमटेबी का सही नियोजन करते हुए शैक्षणिक कार्य और अध्यापन कार्य नियमित रूप से करने के निर्देश भी दिए। 

Created On :   6 April 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story