- Home
- /
- ऑनलाइन होगा सिटी सर्वे का पूरा काम
ऑनलाइन होगा सिटी सर्वे का पूरा काम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जमाबंदी आयुक्त व भूमि अभिलेख संचालक एन. के. सुधांशु ने कहा है कि सिटी सर्वे कार्यालय का पूरा काम ऑनलाइन होगा। प्रॉपर्टी कार्ड, सातबारा, फेरफार की कापी ऑनलाइन ही मिलेगी सकेगी। दस्तावेजों के लिए लोगों को कार्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नागपुर विभाग के दौरे पर आए जमाबंदी आयुक्त सुधांशु रवि भवन में सिटी सर्वे के काम की समीक्षा करने के दौरान बोल रहे थे। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने रवि भवन में जमाबंदी आयुक्त से भेंट की। इस दौरान अतिरिक्त जिलाधीश निशीकांत सुके, उपसंचालक भूमि अभिलेख बालासाहब काले, जिला अधीक्षक भूमि अभिलेख गजानन डाबेराव उपस्थित थे।
सही जानकारी भरें
ई-पीक डिजिटल सेवा की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को ऑनलाइन सही जानकारी भरनी चाहिए। इससे योजनाआें का लाभ देने में आसानी होती है। जानकारी एकदम सही रहने से अद्यावत सातबारा किसानों को देने में मदद मिलती है। श्री सुधांशु ने भूमि अभिलेख विभाग के नगर भूमापन अधिकारी भूषण मोहिते व राहुल काटकर के कार्यों की सराहना करते हुए दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया।
Created On :   25 Jun 2021 3:05 PM IST