- Home
- /
- मेडिकल हास्पिटल ऑपरेशन थिएटर में...
मेडिकल हास्पिटल ऑपरेशन थिएटर में घुसकर कंपाउंडर से मारपीट, प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल के ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज की सर्जरी हो रही थी। तभी अचानक वहां जूते पहनकर जा रहे इम्प्लांट विक्रेता को एक अधिपरिचारक (मेल-नर्स) ने रोका। रोकने से गुस्साए इम्प्लांट विक्रेता गाली-गलौज करने लगा। कॉलर पकड़कर मारपीट भी की। इसके बाद वहां से भाग गया। इससे संतप्त पुरुष अधिपरिचारक समेत यहां के निवासी डॉक्टर और कक्ष के कर्मचारी तथा स्वच्छता कर्मचारियों ने काम रोक दिया। मेडिकल के ओटी-ई में हर रोज स्पाइन समेत अन्य सर्जरी बड़ी संख्या में होती है। इसलिए यहां इम्प्लांट विक्रेताओं का आना-जाना लगा रहता है। यह लोग सीधे डॉक्टर के कमरे में प्रवेश करते हैं, लेकिन ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर, नर्सेस, ब्रदर व ओटी कर्मचारियों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं दिया जाता है। इम्प्लांट विक्रेताओं को इस बारे में कई बार बताया जा चुका है। इसके बावजूद वे जबरन वहां जाने की कोशिश करते हैं।
मामला यह है
मंगलवार की शाम 5.30 बजे के आस-पास एक इम्प्लांट विक्रेता ओटी-ई में आया। उसने ऑपरेशन थिएटर परिसर में जाने की कोशिश की। उसने जूते पहने थे। इसलिए अधिपरिचारक ने उसे रोक दिया। इस पर गुस्साए विक्रेता गाली-गलौज करने लगा। अधिपरिचारक ने शिकायत करने की बात की तो उसका कॉलर पकड़ लिया और मारपीट की। वहां के अन्य कर्मचारी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो विक्रेता वहां से चलता बना। इसके पहले भी ऐसी घटनाएं होने से कर्मचारी संतप्त हो चुके हैं। इस घटना के बाद सर्जरी का काम रोक दिया गया। घटना की शिकायत स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.अविनाश गावंडे से की गई। इसके बाद अजनी थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए परिचारिकाएं व सभी कर्मचारी पहुंचे।
हमेशा रोष का शिकार होते हैं
महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन के सचिव शहजाद बाबा खान ने ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की मांग की है। उन्होंने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉक्टर्स, नर्स व अन्य कर्मचारियों को हमेशा ही किसी न किसी के रोष का शिकार होना पड़ता है। कभी मरीजों के परिजन, कभी सर्जिकल साहित्य विक्रेता, कभी इम्प्लांट विक्रेता आदि मनमानी करने की कोशिश करते हैं। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें पुलिस के हवाले करने की मांग की गई है।
Created On :   11 Aug 2021 11:49 AM IST