मेडिकल में दूसरी लहर से निपटने व्यापक तैयारी, 137 नियुक्तियां

Comprehensive preparations to deal with second wave in medical, 137 appointments
मेडिकल में दूसरी लहर से निपटने व्यापक तैयारी, 137 नियुक्तियां
मेडिकल में दूसरी लहर से निपटने व्यापक तैयारी, 137 नियुक्तियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को लेकर अस्पताल प्रशासन ने तैयारियों को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया है। फिलहाल रोजाना 300-500 के बीच नए संक्रमित मिल रहे हैं। सबसे पहले डोजी किट तैयार की गई है, जिससे मरीजों की पूरी जानकारी फोन के एप पर मिल रही है। इसके साथ ही डायलिसिस यूनिट भी तैयार की गई है। वेंटिलेटर भी बढ़ाकर 83 कर दिया गया है। साथ ही, ठेके पर 137 नियुक्तियां भी की गई हैं।

विशेष डायलिसिस यूनिट : मेडिकल अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए कई तरह की अतिरिक्त व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण डायलिसिस यूनिट शुरू की गई है। मेडिकल में कई मरीजों को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। 

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की संख्या कम की : इसके अतिरिक्त अलग-अलग विभागों में ठेका पद्धति पर कुछ नियुक्तियां की गई हैं। इसमें डाटा इंट्री करने वाले 11, 5 फार्मासिस्ट, 11 एक्सरे टेक्नीशियन, 13 लैब टेक्नीशियन और डायलिसिस के लिए 7 लोगों को नियुक्त किया गया है। इन सभी कर्मचारियों को 3 महीने के ठेके पर रखा गया है। प्रत्येक को औसतन 17 हजार प्रति माह मानधन दिया जा रहा है। कोविड में सबसे अधिक जरूरत एक्सरे टेक्नीशियन की होती है। इसके साथ ही पिछले पीक में 240 क्लास फोर वर्कर को भी नियुक्त किया गया था। पीक जाने के बाद आवश्यकता नहीं होने के कारण इनकी संख्या कम कर 90 कर दी है।
 

Created On :   30 Dec 2020 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story