बेमिसाल व्यक्तित्व वाले नेता थे कदम, विधान परिषद में शोक प्रस्ताव

Condolences given to former Congress Leader late Patangrao Kadam
बेमिसाल व्यक्तित्व वाले नेता थे कदम, विधान परिषद में शोक प्रस्ताव
बेमिसाल व्यक्तित्व वाले नेता थे कदम, विधान परिषद में शोक प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवंगत पतंगराव कदम ने लंबे समय तक प्रदेश सरकार में रहने के दौरान सरकार के तीन- चौथाई विभागों में मंत्री के रूप में काम किया। उन्होंने कहा कि किसी विभाग को मंत्री के रूप में संभालना और उस विभाग का लोकप्रिय मंत्री बनना आसान काम नहीं है। पाटील ने कहा कि राजनीति में कोई ऐसा नेता नहीं है जिनकी जान-पहचान कदम से न हो। क्योंकि उनका व्यक्तित्व ऐसा बेमिसाल था।सोमवार को सदन के नेता पाटील ने कांग्रेस विधायक कदम के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया।

कदम लगभग 20 सालों तक मंत्री रहे
शोक प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि कदम लगभग 20 सालों तक मंत्री थे। लेकिन उन्हें मंत्री पद से ज्यादा पुणे के भारतीय विद्यापीठ (विश्वविद्यालय) के कुलपति और डॉक्टर की उपाधि का ज्यादा अभिमान था। मुंडे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान जब भी मुख्यमंत्री बदलने और नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा होती थी तब कदम का नाम सबसे ऊपर रहता था लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें मुख्यमंत्री पद नहीं मिल पाया। मुंडे ने कहा कि जब मुझे राजनीति में अलग फैसला लेना पड़ा था तब कदम मेरे साथ खड़े रहे।

जब कदम ने नीचे उतरवा दिया था हेलीकॉप्टर
शोक प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस के रामहरी रुपनवर ने कांग्रेस नेता दिवंगत कदम के बारे में एक रोचक बात बताई। रुपनवर ने कहा कि कदम सामान्य कार्यकर्ताओं को कितना महत्व देते थेष इसका मैंने खुद अनुभव किया है। एक बार नाशिक में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक हुई। इस बैठक के बाद विधान परिषद के उम्मीदवारों की सूची लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण दिल्ली जाने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठ गए। हेलिकॉप्टर उड़ने लगा था। इतने में मैंने कदम से कहा कि चव्हाण दिल्ली जा रहे हैं मेरे नाम के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। यह सुन करके कदम ने चव्हाण को हाथ से इशारा कर हेलीकॉप्टर को नीचे उतरवाया। उन्होंने मुझे विधान परिषद का टिकट देने के लिए मेरे नाम की सिफारिश की। इस कारण मुझे टिकट मिल पाया।

Created On :   12 March 2018 6:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story