- Home
- /
- 13 चोरी की वारदातों में लिप्तता की...
13 चोरी की वारदातों में लिप्तता की बात कबूली ,लाखों का माल भी जब्त

डिजिटल डेस्क, वरुड़ (अमरावती)। ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मध्यप्रदेश के पांढुर्णा शहर में रहने वाले कुख्यात सेंधमार को पकड़कर उसके पास से 4 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इस कुख्यात ने वरुड़, मोर्शी, बेनोडा और शेंदुरजना घाट थाना क्षेत्र में 13 चाेरी घटनाओं को अंजाम दिया रहने की कबूली दी है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मध्यप्रदेश के पांढुर्णा शहर निवासी चरणसिंह गब्बुसिंह भादा है। बताया जाता है कि वरुड व मोर्शी तहसील के बेनोडा, शेंदुरजना घाट, वरुड व मोर्शी थाना क्षेत्र मेंं पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं। साथ ही वरुड शहर में दो एटीएम फोड़ने के प्रयास भी किए गए। लगातार घटित होती इन घटनाओं पर राेक लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे और उनके दल को आवश्यक निर्देश दिए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तब उन्हें मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को पांढुर्णा के शास्त्री वार्ड निवासी चरणसिंह भादा को जाल बिछाकर कब्जे
Created On :   2 Jun 2022 2:39 PM IST