- Home
- /
- मामूली बात पर उलझे, पानठेला चालक...
मामूली बात पर उलझे, पानठेला चालक सहित पिता व भाई की कर दी पिटाई

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बेलतरोड़ी क्षेत्र में एक पानठेला चालक, उसके भाई और पिता पर तीन आरोपियों ने डंडे से हमलाकर उन्हें जख्मी कर दिया। घायल पानठेला चालक विक्की सराटे (22) की शिकायत पर बेलतरोड़ी पुलिस ने आरोपी सागर निकालजे और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हमले में तीनों घायल
पुलिस के अनुसार निवासी घायल विक्की गिरधारी सराटे, बेसा, घोगली रोड निवासी है। विक्की ने बताया कि, उसके पिता गिरधारी सराटे ने आरोपी सागर निकालजे के पिता से कहा कि ‘तुम्हारे बेटे को तलवार से मारा है’। 2 अगस्त को शाम करीब 6 बजे जब विक्की सराटे स्वामीधाम नगरी गेट के सामने पानठेले पर बैठा था, तभी आरोपी सागर अपने दो साथियों के साथ पानठेले पर पहुंचा और पिता के बारे में पूछताछ करने के बाद कहा कि, तुमने ‘मेरे बारे में झूठ क्यों बोला?’। इस बात पर विक्की, उसका भाई और पिता सागर को समझाने करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान सागर और उसके दोस्तों ने विक्की, उसके पिता और भाई के साथ मारपीट कर उन पर डंडे से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
मजदूर ने साथी को पीटा,मामला दर्ज
काम पर नहीं बुलाया, तो मजदूर ने साथी मजदूर की पिटाई कर दी। जरीपटका थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया। बड़ा इंदोरा श्रावस्ती नगर निवासी रोशन पाटील (30) और बस्ती में ही रहने वाला प्रवीण भैसारे (40) िमत्र हैं और साथ में मजदूरी करते हैं। सोमवार को सुबह 10.30 बजे प्रवीण रोशन के घर गया। रोशन घर में नहीं था। प्रवीण ने फोन कर पूछा, तो रोशन ने बताया कि वह पास में ही पान टपरी पर खड़ा है। प्रवीण पान टपरी पर गया और नाराज होकर उसे काम पर क्यों नहीं बुलाया कहकर रोशन की पिटाई कर दी।
अंत्येष्टि का सामान लेने गए किशोर पर हमला
पिता की अंत्येष्टि का सामान लेने गए किशोर पर किशोर ने साथियों की मदद से हमला बोल दिया। उसे चाकू घोंप दिया। सोमवार की शाम को हुई इस घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा। यशोधरा नगर थाने में किशोर व उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। घायल धम्मदीप नगर निवासी मन वीरेंद्र मोहाड़ीकर (16) है।
सीने में घोंपा चाकू
पिता का देहांत होने के कारण शाम 5.30 बजे मित्रों के साथ अंत्येष्टि का सामान लेने के लिए गया था। इंदिरा माता नगर में एनआईटी गार्डन के पास 16 वर्षीय किशोर ने हमउम्र साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया। हमला यह कहकर किया कि गुर्रा कर क्यों देखा। हाथापाई के दौरान मन के िमत्र उसे प्रयास करते रहे। इस बीच िकशोर ने मन के सीने में चाकू घोंप दिया। मन गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच फोन कर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस पहुंचने के पूर्व कशोर साथियों सहित फरार हो गया। हालांकि, उन्हें बाद में दबोच लिया गया।
Created On :   4 Aug 2021 4:57 PM IST