"विराफिन' इंजेक्शन को लेकर भ्रम, नहीं मिले निर्देश

Confusion regarding Virafin injection, instructions not found
"विराफिन' इंजेक्शन को लेकर भ्रम, नहीं मिले निर्देश
"विराफिन' इंजेक्शन को लेकर भ्रम, नहीं मिले निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  केंद्र द्वारा समय-समय पर दवाओं का परीक्षण व नतीजों के आधार पर दवाओं के उपयोग की मंजूरी दी जाती है। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया भी इसे मान्यता देता है। इसके बाद ही दवाओं का उपयोग किया जाता है। कुछ महीने पहले कोरोना मरीजों के लिए "विराफिन" नामक इंजेक्शन को मान्यता दी गई थी, लेकिन यह इंजेक्शन अब तक नागपुर को नहीं मिल पाया है। 

बड़े सरकारी अस्पतालों को इसकी कोई सूचना भी नहीं मिली है। कोरोना मरीजों के उपचार के लिए केंद्र सरकार ने "विराफिन"  नामक इंजेक्शन का उपयोग करने की अनुमति दी थी, लेकिन यह इंजेक्शन अब तक नागपुर के सरकारी अस्पतालों में नहीं पहुंच पाया है। बताया गया था कि इस इंजेक्शन से मरीजों के ऑक्सीजन लेवल मंे सुधार होता है। मेयो के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि दावे तो काफी किए जाते हैं, लेकिन दवाओं के नतीजे के आधार पर ही उनका उपयोग करना पड़ता है। इस दवा को लेकर कोई अाधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है। दवा की जांच, उपयोगिता व परिणाम के संबंध में सरकारी स्तर पर निर्देश प्राप्त होने पर ही उसका उपयोग किया जा सकता है।
 

Created On :   29 April 2021 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story