- Home
- /
- तिवसा में कांग्रेस व भातकुली में...
तिवसा में कांग्रेस व भातकुली में युवा स्वाभिमान ने जमाया कब्जा

डिजिटल डेस्क,तिवसा/भातकुली । भातकुली व तिवसा नगर पंचायत के नगराध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुए। तिवसा में कांग्रेस के योगेश वानखड़े तथा भातकुली में युवा स्वाभिमान की योगिता काेलटेके नगराध्यक्ष पद के चुनाव में निर्वाचित हुए। तिवसा में कांग्रेस और भातकुली में युवा स्वाभिमान का बहुमत रहने से उन्हीं के प्रत्यािशयों ने जीत हासिल की।
तिवसा नगर पंचायत के नगराध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस के योगेश वानखड़े व शिवसेना के अनिल थूल ने नामांकन दाखिल किया था। सुबह 11 बजे नगर पंचायत सभागृह में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई। यहां 17 सदस्यों वाली नगर पंचायत में कांग्रेस के 12 व शिवसेना के 4 सदस्य हैं। कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत रहने से कांग्रेस के योगेश वानखड़े नगराध्यक्ष पद के चुनाव में निर्वाचित घोषित किए गए। इसी तरह भातकुली नगर पंचायत में युवा स्वाभिमान पार्टी की योगिता कोलटेके नगराध्यक्ष पद पर विराजमान हुई।
शिवसेना की स्वाती बूध को उन्होंने 4 मतों से पराजित किया। भातकुली नगर पंचायत में युवा स्वाभिमान के 17 में से 9 सदस्य व दो निर्दलियों ने युवा स्वाभिमान को समर्थन दिया है। इस कारण उनके पार्टी के प्रत्याशी का निर्वाचित होना निश्चित था। दूसरी तरफ कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन के 4 सदस्य है और भाजपा के 2 सदस्य है। युवा स्वाभिमान का स्पष्ट बहुमत रहने से उनके प्रत्याशी नगराध्यक्ष पद पर विराजमान होंगे। यह निश्चित था। शिवसेना की स्वाती बुध को 5 और भाजपा की शिल्पा राठी को 3 वोट मिले। त्रिकोनी मुकाबले में युवा स्वाभिमान की योगिता कोलटेके विजयी हुई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
प्रिया विघ्ने व प्रतीक कांडलकर उपाध्यक्ष बने
सोमवार को नगर पंचायत के नगराध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुए। तिवसा में कांग्रेस की प्रिया विघ्ने और भातकुली नगर पंचायत में प्रतिक कांडलकर उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। तिवसा में कांग्रेस व भातकुली में युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी नगराध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर विराजमान होने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
Created On :   15 Feb 2022 4:12 PM IST