- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Congress attacks on the BJP in sensational Ratlam murder case
दैनिक भास्कर हिंदी: चाहे मंदसौर हो या रतलाम, बीजेपी ही लेती है कानून को हाथ में : बाला बच्चन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पिछले दिनों मध्य प्रदेश के रतलाम में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को जमकर घेरा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ता की हत्या की गुत्थी सुलझने के बाद ही प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने भाजपा पर कानून हाथ में लेने और हिंसा का आरोप लगाया। बता दें कि RSS कार्यकर्ता ने खुद अपने ही कत्ल की साजिश रची थी। मामले के उजागर होने के बाद पता चला कि संघ कार्यकर्ता ने बीमे की रकम के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया था।
Madhya Pradesh Home minister Bala Bachchan: BJP is unable to digest the regime change in MP. Himmat Patidar (RSS worker) turned out to be the killer in Ratlam incident, whether its Ratlam or Mandsaur it's the BJP that’s taking law in its hands. pic.twitter.com/WmyksvUunM
— ANI (@ANI) January 28, 2019
भाजपा को नहीं पच रहा सत्ता परिवर्तन : गृहमंत्री
भोपाल में हुई प्रेस वार्ता में गृहमंत्री बाला बच्चन ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। बाला बच्चन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में हुआ सत्ता परिवर्तन पच नहीं रहा है, संघ कार्यकर्ता हिम्मत पाटीदार ही रतलाम हत्याकांड का आरोपी निकला। गृहमंत्री ने कहा कि चाहे मंदसौर हो या रतलाम भाजपा ही है जो कानून को हाथ में लेती है।
क्या था मामला
दरअसल रतलाम के कामेड़ में करीब छह दिन पहले एक हत्या का मामला उजागर हुआ था। वारदात के बाद पहचान छिपाने के लिए लाश का चेहरा भी जला दिया गया था। जब मामले की जांच की गई तो शव RSS कार्यकर्ता हिम्म्त पाटीदार का बताया गया। हिम्मत की हत्या के शक में पुलिस मदन मालवीय को आरोपी मान कर उसकी तलाश में जुट गई।
मामले में मोड़ तब आया जब लाश के डीएनए का जांच कराई गई। डीएनए रिपोर्ट्स से जो तथ्य सामने आए उसने सभी को चौंका दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शव मदन मालवीय का ही निकला। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की हत्यारा हिम्मत पाटीदार ही है। उसने पैसों की लालच में और बाजार के कर्ज के चलते मदन की हत्या कर दी थी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: RSS पदाधिकारी की गला रेत कर हत्या, चेहरा भी जलाने की कोशिश की
दैनिक भास्कर हिंदी: शक्की पति ने पत्नी और बेटी को चाकू से गोद डाला
दैनिक भास्कर हिंदी: पहले करंट लगाकर हत्या की, फिर आत्महत्या का रूप देने फांसी पर लटकाया
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्रकार हत्याकांड मामले में राम रहीम को उम्रकैद, 16 साल बाद आया फैसला