लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर जल्द होगा निर्णय, वासनिक और ठाकरे का टिकट लगभग तय

Congress candidate selection process in Maharashtra for LS election
लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर जल्द होगा निर्णय, वासनिक और ठाकरे का टिकट लगभग तय
लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर जल्द होगा निर्णय, वासनिक और ठाकरे का टिकट लगभग तय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन प्रक्रिया महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। जल्द ही उम्मीदवार को लेकर निर्णय होगा। इस बीच खबर है कि रामटेक लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक को चुनाव मैदान में उतारा जाना तय है। यवतमाल से माणिकराव ठाकरे पर ही दांव लगाया जाएगा। नागपुर लोकसभा के लिए काफी विचार करना पड़ सकता है।

कांग्रेस सूत्र के अनुसार शुक्रवार को वरिष्ठ स्तर पर उम्मीदवार चयन को लेकर व्यापक चर्चा हुई है। प्रदेश प्रभारी मलिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में जिन नामों पर चर्चा की गई, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण की पत्नी अमीता चव्हाण भी शामिल है। सोलापुर से पूर्व मुख्यमंत्री सुशील शिंदे व हिंगोली से सांसद राजीव सातव का नाम तय है।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार उम्मीदवार चयन प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा है। चुनाव के लिए नामांकन के काफी दिन पहले उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के तहत लोकसभा क्षेत्र स्तर से इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मंगाए गए हैं। चुनाव संबंधी प्रदेश समिति की ओर से केंद्रीय समिति को नाम भेजा जाएगा। उसपर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि  राज्य की 48 में से 15 सीटों पर कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार के लिए एक ही नाम सामने आया है। इनमें रामटेक, यवतमाल-वाशिम, सोलापुर, हिंगोली, दक्षिण मुंबई, नांदेड शामिल हैं। 

रामटेक से मुकुल वासनिक व यवतमाल-वाशिम से माणिकराव ठाकरे की उम्मीदवार तय मानी जा सकती है। 2014 के चुनाव में रामटेक से वासनिक पराजित हुए थे। वासनिक कांग्रेस के संगठनात्मक मामले में निर्णायक लोगों में शामिल माने जा सकते हैं। लिहाजा यह भी तय माना जाता रहा है कि रामटेक से उन्हें ही मैदान में उतारा जाएगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अलग चर्चा चल रही थी। कहा जा रहा था कि वासनिक ही यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। वे बुलढाणा या अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।

रामटेक से ही चुनाव लड़ने के निवेदन के साथ वासनिक समर्थकों की बैठक भी हुई थी। हालांकि कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष नितीन राऊत का नाम भी चर्चा में रहा है। पर अब बताया जा रहा है कि वासनिक को ही कांग्रेस उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है। उधर माणिकराव ठाकरे की दावेदारी को किसी तरह की चुनौती नहीं है।  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे ठाकरे को विधानपरिषद के उपसभापति पद पर रहते हुए विधानपरिषद की सदस्यता खोना पड़ा है।
पिछले चुनाव में यवतमाल वाशिम से शिवाजीराव मोघे को उम्मीदवार बनाया गया था।  कहा जा रहा है कि गुटबाजी को दूर करने व राजनीतिक समायोजन की राजनीति के तहत ठाकरे को लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया जा रहा है। नागपुर , चंद्रपुर, गड़चिरोली व वर्धा के लिए एक साथ कई नाम आने से निर्णय लेने में दुविधा महसूस की जा रही है। खासकर नागपुर व चंद्रपुर की गुटबाजी कांग्रेस को परेशान कर रही है। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोढे ने कहा है कि उम्मीदवार चयन का निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा। फिलहाल इस मामले में प्रदेश स्तर पर समिति की चर्चा हुई है। केंद्रीय स्तर पर समिति निर्णय लेगी।

 


 

 

 

 

Created On :   17 Feb 2019 11:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story