कांग्रेस नेता ने विकास यात्रा को बताया ढोंग यात्रा

Congress leader called Vikas Yatra a hypocrisy
कांग्रेस नेता ने विकास यात्रा को बताया ढोंग यात्रा
पन्ना कांग्रेस नेता ने विकास यात्रा को बताया ढोंग यात्रा

पन्ना। मध्य प्रदेश की सरकार इन दिनों पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस के युवा नेता पंडित सौरभ गौतम ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा कि यह इनकी विकास यात्रा नहीं बल्कि ढोंग यात्रा है। यदि इन्हें वास्तविक रूप से विकास किया होता तो इनका जनता आगे आकर स्वागत सत्कार करती। कई जगह इनकी यात्रा को जनता के द्वारा तवज्जो नहीं दी गई जिससे भाजपाइयों को निराश होना पड़ा। श्री गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा की मध्य प्रदेश के अंदर लाखों युवा बेरोजगार  घूम रहे हैं उनको काम की तलाश में बड़े-बड़े शहरों के लिए पलायन करना पड़ा है यदि उद्योग धंधे आदि स्थापित करके सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराती महंगाई को कम करती और जनता को न्याय दिलाती तो यह विकास यात्रा निकालने के हकदार होते। उन्होंने कहा कि जनता सब समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी केवल दिखावे पर विश्वास करती है और उसको जनता को क्या सुविधाएं उपलब्ध करानी है उससे इनका कोई सरोकार नहीं है। श्री गौतम ने कहा कि वास्तव में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो अजयगढ़ की सभा में कहा है कि यह भाजपा की विकास यात्रा नहीं बल्कि निकास यात्रा है यह आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा। 

Created On :   16 Feb 2023 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story