कांग्रेस नेता राजेन्द्र यदुवंशी के हत्यारे गिरफ्तार

Congress leader rajendra yaduvanshis killer arrested
कांग्रेस नेता राजेन्द्र यदुवंशी के हत्यारे गिरफ्तार
कांग्रेस नेता राजेन्द्र यदुवंशी के हत्यारे गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। पिता से मारपीट का बदला लेने दो भाइयों ने हत्या का षडय़ंत्र रच डाला। लगभग तीन माह तक रैकी के बाद आरोपी भाईयों ने मंगलवार रात धारदार हथियार से कांग्रेस सेवादल के परासिया ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र यदुवंशी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों भाईयों को कुछ घंटों में ही दबोच लिया।

एसपी मनोज राय ने बताया कि परासिया स्थित सौरभ ढाबा के संचालक शैलेन्द्र राजपूत और मृतक के पिता रामकिशन यदुवंशी के बीच बीती 11 अक्टूबर को 15 सौ रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। शैलेन्द्र ने रामकिशन के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट का बदला लेने राजेन्द्र यदुवंशी ने अपने मौसी के बेटे के साथ मिलकर शैलेन्द्र राजपूत की बस स्टैंड में 14 अक्टूबर को पिटाई कर दी थी। पिता शैलेन्द्र राजपूत की सरेआम पिटाई का बदला लेने की मंशा से सौरभ राजपूत और गौरव राजपूत ने राजेन्द्र की हत्या का षडयंत्र रच डाला। लगभग तीन माह लगातार रैकी के बाद मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे घर लौट रहे राजेन्द्र पर रेलवे पुलिया के समीप दोनों भाइयों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि सौरभ ढाबा के संचालक शैलेन्द्र राजपूत पर  परासिया थाने में आबकारी एक्ट एवं मारपीट के 13 मामले दर्ज है।
 

पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा-
हत्या की घटना के बाद पुलिस ने गौरव राजपूत को दबोच लिया था। गौरव ने पूछताछ में बताया कि हत्याकांड में बड़ा भाई सौरभ भी शामिल था, जो भोपाल की ओर भागा है। सूचना मिलने पर माहुलझिर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार सौरभ को दबोच लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हत्या में जिस चाकू का इस्तेमाल किया वह दिल्ली से खरीदा था।
 

टीम को नकद राशि से किया पुरस्कृत-
पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। टीम में परासिया टीआई मनोज गुप्ता, चांदामेटा टीआई गोपाल घासले, जुन्नारदेव टीआई प्रतीक्षा मार्को, एसआई दीपक यादव, महेन्द्र, तरुण मरकाम, सुधाकर सिंह परिहार, अभिषेक प्यासी, प्रमोद सिरसाम, गजराज उईके, एएसआई शरद मालवीय, नंदलाल चौकसे, आरक्षक अनूप सिंह, सनत तिवारी, सैनिक अजय द्विवेदी, दिनेश दुबे शामिल है।

Created On :   31 Jan 2019 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story