कांग्रेसी ले रहे मीसाबंदी का पैसा, लिस्ट में वर्तमान और पूर्व विधायक का भी नाम

Congress leaders are availing the benefits of Misabandi fund
कांग्रेसी ले रहे मीसाबंदी का पैसा, लिस्ट में वर्तमान और पूर्व विधायक का भी नाम
कांग्रेसी ले रहे मीसाबंदी का पैसा, लिस्ट में वर्तमान और पूर्व विधायक का भी नाम

डिजिटल डेस्क, सतना। लोकतंत्र सेनानी यानि मीसाबंदी बन कर ज्यादातर भाजपाई तो कुछ कांग्रेसी भी यहां वर्षों से हर माह मिलने वाली 25 हजार रुपए की सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। ये दीगर बात है कि प्रदेश में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की ही सरकार ने इस निधि के भुगतान पर फिलहाल रोक लगा दी है। संभवत: इन्हीं अनेक वजहों से राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में निधि भुगतान की मौजूदा प्रकिया को और अधिक सटीक और पारदर्शी बनाए जाने के साथ भौतिक सत्यापन कराए जाने की जरुरत जताई गई है। 

भौतिक सत्यापन से होगी पुष्टि
सूत्रों के मुताबिक राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि के भुगतान को तब तक के लिए प्रतिबंधित किया है, जब तक कि वास्तविक मीसाबंदियों का भौतिक सत्यापन नहीं हो जाता है। सम्मान निधि की सरकारी लिस्ट में यहां कुल 61 नाम हैं। जिनमें 17 वो बेवा महिलाएं हैं, जिनके पति मीसाबंदी थे। लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि का लाभ लेने वाले जनप्रतिनिधियों में नागौद से भाजपा के विधायक नागेन्द्र सिंह, सतना के पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी और नागौद से भाजपा के विधायक रह चुके प्रभाकर सिंह के नाम शामिल है। 

2 लाभार्थी बाहर के
जिले में लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि का लाभ रहे मीसाबंदियों के भौतिक सत्यापन की शुरुआती प्रक्रिया में जहां ज्यादातर भाजपाई और कुछ कांग्रेसियों के नाम सामने आए हैं, वहीं दो ऐसे मीसाबंदियों के नामों की पुष्टि हुई है, जिनके स्थानीय पते सतना के नहीं हैं। इनमें डॉ. सुधीरशर्मा पिता जगदीश निवासी 22 यशोदा बिहार कालोनी चूना भट्टी कोलार रोड भोपाल और अशोक श्रीवास्तव पिता दुलीचंद निवासी लखनादौन शामिल हैं।  

कौन-कहां से
सतना - शंकरलाल तिवारी, मिठाईलाल चौरसिया, जगराज सिंह चौधरी, सुंदर लाल नामदेव, रामप्रसाद तिवारी ,राधेश्याम सिंह, अजीत अहूजा, जगदीश शर्मा, रामगरीब अग्रवाल, डालीबाबा चौक, रामप्रकाश चावला, मुरलीधर शर्मा, कमलेश सिंह, लक्ष्मी पांडेय, उमेन्द्र सिंह, गोकुल गुप्ता,  सुशील चंद्र खरे, परियलदास तेजवानी, गंगा प्रसाद,  सुधाकर चतुर्वेदी,  निर्मल जीत सिंह सलूजा और कमलाकर चतुर्वेदी।    

नागौद - नागेन्द्र सिंह, वंशरुप पाठक  और रामकुमार अग्रवाल

रामपुरबघेलान - प्रभाकर सिंह, मधुसूदन सिंह, रमाकांत भट्ट और प्रकाश नारायण सिंह

बिरसिंहपुर - कौशल किशोर उर्मलिया, केदारनाथ गुप्ता और राजमणि शर्मा

अमरपाटन - शिवकुमार शर्मा

रामनगर -  केशव गुप्ता
 

Created On :   4 Jan 2019 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story