किसानों पर संकट, सिंधिया ने लिखा पीएम मोदी को लेटर

Congress MP Jyotiraditya Scindia wrote a letter to PM modi
किसानों पर संकट, सिंधिया ने लिखा पीएम मोदी को लेटर
किसानों पर संकट, सिंधिया ने लिखा पीएम मोदी को लेटर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र में विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर अक्सर जिम्मेदारों को लेटर लिखने वाले कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार पीएम नरेन्द्र मोदी को लेटर लिखा है। लेटर में सिंधिया ने लिखा है कि मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मंदसौर गोलीकांड (6 जून) से 29 जून तक 42 किसान आत्महत्या कर चुके है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अभी तक इस गंभीर स्थिति को नियंत्रित करने और किसानों की उम्मीद जगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके समाधान के लिए तीन अनुरोध हैं किए हैं। राज्य सरकार को शीघ्रातिशीघ्र ऋणमाफी लागू करने के निर्देश दें। वर्तमान न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों की लागत की भरपाई नहीं हो पा रही है। अत: न्यूनतम समर्थन मूल्य में केन्द्र सरकार द्वारा वृद्धि की जाए। कृषि उपज मंडी में जारी अनियमितताओं को दूर किया जाए, जिससे प्रत्येक किसान अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बगैर किसी विलम्ब के आसानी से बेच सके।

Created On :   4 July 2017 12:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story