कांग्रेस के DNA में नीति है, संविधान है, बीजेपी के DNA में बस खोट है : कमलनाथ

Congress MP President KamalNath targets BJP said party dna is bad
कांग्रेस के DNA में नीति है, संविधान है, बीजेपी के DNA में बस खोट है : कमलनाथ
कांग्रेस के DNA में नीति है, संविधान है, बीजेपी के DNA में बस खोट है : कमलनाथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी के डीएनए में खोट है। कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस का बखान करते हुए कहा, "हमारी पार्टी के डीएनए में नीति है, संविधान है, नीयत है। बीजेपी वाले सिर्फ बोल सकते हैं, बात कर सकते हैं, भाषण दे सकते हैं।" उन्होंने कहा कि जनता तक हम यह बात पहुंचाएंगे कि बीजेपी के डीएनए में गड़बड़ी है।
 


बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कमलनाथ ने सभाएं आयोजित कर कांग्रेसियों में जान फूंकने की कोशिश शुरू कर दी है। सूबे की सरकार पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा कि समाज का हर वर्ग परेशान है। कांग्रेस की सरकार बनने पर समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा की जाएगी। दूसरी तरफ देवास से बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कहा कि उनका नाम भले ही कमलनाथ हो मगर वह अनाथ हैं, उनका कोई नाथ नहीं है।

ऊंटवाल ने कांग्रेस के युवा नेता ज्योरादित्य सिंधिया पर भी निशाने साधा। इसके बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार का कोई जोड़ नहीं है। बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल भारतीय युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा संकल्‍प अभियान यात्रा के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस यात्रा का शुभारंभ आगर मालवा जिले के प्रसिद्ध तांत्रिक स्‍थली मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा से किया गया।

Created On :   16 Jun 2018 11:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story