- Home
- /
- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आज लेंगे...
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आज लेंगे जिला स्तरीय बैठक

डिजिटल डेस्क पन्ना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर आज 22 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक लेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने बतलाया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा देश में हांथ से हांथ मिलाओ अभियान चलाया जाना है जिस को सफल बनाए जाने के लिए बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रात: 10 बजे स्थानीय संकल्प गार्डन बेनीसागर तालाब के सामने यह बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव श्री कपूर के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी सम्मति सैनी व सह प्रभारी प्रवीण खरे भी मौजूद रहेंगे। श्रीमती पाठक ने जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व समस्त कांग्रेसजनों से बैठक में निर्धारित समय में पहुंचकर सफल बनाए जाने का आग्रह किया है।
Created On :   22 Dec 2022 4:58 PM IST