- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Congress-NCP will swap on several seats for Lok Sabha elections
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव के लिए इन सीटों की अदला-बदली करेंगे कांग्रेस-राकांपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव में मिलकर चुनाव मैदान में उतर रही कांग्रेस-राकांपा कुछ सीटों की अदला-बदली करना चाहती हैं। अपने उम्मीदवारों की जीत निश्चित करने के लिए राकांपा इस बार नई चेहरों को अधिक मौका देगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार राकांपा चाहती है कि कांग्रेस के साथ गंठबंधन फाईनल होने के साथ कुछ सीटों की अदला-बदली भी हो जाए। इनमें रावेर, नंदुरबार, पुणे, भंडारा-गोंदिया, अहमदनगर व अकोला लोकसभा सीट शामिल है। राकांपा सूत्रों के अनुसार पार्टी रावेर व भंडारा-गोंदिया सीट कांग्रेस को देने उसके बदले में कांग्रेस से नंदुरबार व पुणे सीट लेना चाहती है।
फिलहाल रावेर सीट पर भाजपा और गोंदिया-भंडारा सीट पर राकांपा का कब्जा है। जबकि नंदुरबार सीट से राकांपा से भाजपा में गए विजय कुमार गावित की बेटी हिना गावित भाजपा सांसद हैं। पुणे राकांपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन फिलहाल इस सीट पर भी भाजपा का कब्जा है। जबकि अहमदनगर सीट कांग्रेस लेना चाहती है। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील के बेटे डा सुजोय विखेपाटील इस सीट से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से राकांपा से राजीव राजले उम्मीदवार थे। अकोला सीट से राकांपा अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है। 2014 के लोकसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास थी।
अमरावती से खोडके को मिल सकती है उम्मीदवारी
पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ कर फिर से राकांपा में शामिल होने वाले संजय खोडके को अमरावती सीट से राकांपा की उम्मीदवारी मिलने की उम्मीद है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने इस सीट से निर्दलिय विधायक रवि राणा की पत्नी नवजोत राणा को टिकट दिया था। इससे नाराज होकर खोडके ने राकांपा से इस्तीफा दे दिया था। विधायक राणा फिलहाल सरकार के समर्थन देने वाले निर्दलिय विधायकों के नेता हैं और मुख्यमंत्री से उनके अच्छे रिश्ते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी इस बार मावल, बुलडाणा, परभणी, जलगांव, अहमदनगर से उम्मीदवार बदलना चाहती है।
इन सीटों से पिछला चुनाव हारे उम्मीदवारों को इस बार टिकट मिलने की कम ही संभावना है। जबकि माढा, सतारा, कोल्हापुर, रायगढ, दिंडोरी, कल्याण व ठाणे से पिछले चुनाव में उतरे उम्मीदवारों को फिर से मौका मिलने वाला है। नाशिक में छगन भुजबल, शिरुर से दिलीप वलसे-पाटील लव माढा में विजय सिंह मोहिते पाटील ही उम्मीदवारी तय करेंगे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने की जुगत में कांग्रेस, 31 अगस्त को कोल्हापुर से शुरु होगी जनसंघर्ष यात्रा
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल डील: दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने घेरा पीएम हाउस
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक चुनाव : 4 दिनों के दौरे पर राहुल, फिर होगी मंदिर पॉलिटिक्स
दैनिक भास्कर हिंदी: हम नेताओं को आशीर्वाद देते हैं, वोटरों को प्रभावित नहीं करते : लिंगायत मठ
दैनिक भास्कर हिंदी: RSS के बुलावे पर नहीं जाएंगे राहुल गांधी! खड़गे बोले- संघ जहर है, इसे मत चखना