- Home
- /
- किसानों की मांगों को लेकर कटनी में...
किसानों की मांगों को लेकर कटनी में कांग्रेस का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, कटनी। मंदसौर गोलीकांड में मारे गए 6 किसानों के दोषियों पर अपराधिक मामला दर्ज करने समेत 25 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने कटनी के कचहरी चौक में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार के सदस्यों को एक करोड़ का मुआवजा देने के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसके साथ ही फसलों की उपज के लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत मुआवजा, किसानों की जमीन पर मुफ्त सीमांकन, आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने समेत सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली और जले ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने की मांग की है।
गेट पर लगाया ताला
बारिश में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का ज्ञापन लेने में देरी होने पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गेट पर ताला जड़कर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के इशारे पर अफसर लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू हैं। जिले में अफसरशाही चरम पर है। किसानों के आंदोलनों को कुचलने के लिए प्रशासन सरकार के इशारे पर दमन कर रहा है।
ज्ञापन में समर्थन मूल्य में खरीदी गई उपज का दो लाख रूपए नगद भुगतान किए जाने, किसानों को वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ, आपदा पीडि़त किसानों को मुआवजा, किसानों से मनमाफिक बिजली बिल वसूली पर रोक लगाए जाने समेत 25 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
Created On :   10 July 2017 10:39 PM IST