- Home
- /
- सांसद दलवाई का ईमेल हैक कर मांगे गए...
सांसद दलवाई का ईमेल हैक कर मांगे गए पैसे, सायबल सेल से शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साइबर ठगों से आम लोग ही नहीं सांसद और उनके जान पहचान के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवाई का ईमेल अकाउंट हैक कर लिया गया और जान पहचान के लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांगे गए। मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोगों ने दलवाई को फोन कर हकीकत जानने की कोशिश की। दलवाई ने मुंबई पुलिस की साइबर सेल से मामले की शिकायत की है।
50 से 70 हजार रुपए की ही मदद मांगी
दरअसल अज्ञात आरोपी ने दलवाई का ईमेल अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद जिन लोगों के ईमेल आईडी सेव (संरक्षित) थे उन सभी को मदद के लिए संदेश भेजा गया। संदेश में लिखा गया कि मैं हुसैन दलवाई फिलहाल अमेरिका में हूं और मेरे परिवार के एक सदस्य के ऑपरेशन के लिए तुरंत पैसों की जरूरत है। संदेश में यह भी लिखा गया था कि मुझसे मोबाइल पर संपर्क की कोशिश न करें। लोग आसानी से पैसे दे दें इसलिए 50 से 70 हजार रुपए की ही मदद मांगी गई थी। पैसे भरने के लिए अकाउंट नंबर भी दिया गया था। कुछ लोगों ने संदेश मिलने के बाद दलवाई को फोन किया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई।
आरोपी ने बना लिया मिलता जुलता ईमेल अकाउंट
इसके बाद उन्होंने देखा कि उनका ईमेल अकाउंट हैक कर ये संदेश भेजे जा रहे हैं। दलवाई के निजी सचिव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल ईमेल रिट्रीव कर लिया गया है, लेकिन आरोपी ने मिलता जुलता ईमेल अकाउंट बना लिया है और अब भी लोगों से ठगी की कोशिश कर रहा है। इसीलिए सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दे दी गई है। साथ ही साइबर पुलिस से भी लिखित शिकायत की गई है। पुलिस ने शुरूआती छानबीन के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है।
Created On :   25 Sept 2018 11:57 PM IST