RBI की रिपोर्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने उठाए सवाल

Congress spokesman KK Mishra raises questions on RBI report
RBI की रिपोर्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने उठाए सवाल
RBI की रिपोर्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क,भोपाल। बुधवार को रिजर्व बैंक की वर्ष 2016-17 की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा पर सवाल उठाए हैं। मिश्रा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस रिपोर्ट के सार्वजनिक हो जाने पर अब केंद्र को स्पष्ट करना चाहिए कि प्रधानमंत्री के दावों के अनुरूप नोटबंदी के बाद देश में आतंकवाद, भ्रष्टाचार पर कितना लगाम लगा, कितना कालाधन बाहर आया और आतंकवादियों को भारतीय करंसी में मिलने वाली आर्थिक मदद कितनी थमी?

मिश्रा ने कहा इस पूरी कवायद में रिजर्व बैंक को 16 हजार करोड़ रू. का लाभ हुआ, लेकिन उसने नोट छापने पर 21 हजार करोड़ रूपए खर्च कर दिए। मिश्रा ने कहा कि नोटबंदी से कालाधन कितना बाहर आया है। इस बारे में प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और आरबीआई सभी खामोश है? 8 नवंबर 2016 के बाद आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है और 2000 रूपए के नए नोट करोड़ों की तादात में आतंकवादियों के पास से बरामद हुए हैं। प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि नोटबंदी के बाद जारी अराजकता का जिम्मेदार कौन है?
 

Created On :   1 Sept 2017 8:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story