चिनॉय कालेज को बचाने के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन, कालेज की जगह पर बनाना चाहतें है रहिवासी इमारत

Congress will agitate to save Chinoy College, want to build residential building at the place of college
चिनॉय कालेज को बचाने के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन, कालेज की जगह पर बनाना चाहतें है रहिवासी इमारत
मुंबई चिनॉय कालेज को बचाने के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन, कालेज की जगह पर बनाना चाहतें है रहिवासी इमारत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व पूर्व उपमहापौर राजेश शर्मा ने राज्य सरकार से मांग की है कि बंद पड़े चिनॉय व एलयूएमवी कालेज में प्रशासक की नियुक्ति कर उसे जून माह से चालू किया जाए।मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य भाई जगताप ने ध्यानाकर्षण सूचना के तहत यह मामला सदन में रखने के लिए विप को पत्र सौंपा है।

लक्ष्मी एजुकेशन सोसायटी ट्रस्ट की ओर से संचालित अंधेरी (पू) के नागरदास रोड पर स्थित चिनॉय व एलयूएमवी कालेज के प्रबंध ट्रस्टी हेमंत बसनजी पर आरोप है कि वह अपने फायदे के लिए कालेज की जगह पर इमारत बनाना चाहते थे,जिससे यह मामला कोर्ट में चला गया। इस कारण दोनों कालेज वर्ष 2008-09 सेबंद पड़े हैं।चिनॉय कालेज में कॉमर्स और एलयूएमवी कालेज में साइंस, कॉमर्स तथा आर्ट्स की पढ़ाई होती थी। यह दोनों कालेज सरकार की ओर से अनुदानित थे और इनमें 8000 सीटें थीं। प्रत्येक छात्र को मात्र 300 रुपये वार्षिक शुल्क देना होता था।ये दोनों कालेज बंद होने से 8000 छात्रों को पढ़ाई के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ता है। इन दोनों कालेजों के 150 टीचिंग-नान टीचिंग स्टाफ का 2015 में ही अन्यत्र ट्रांसफर किया जा चुका है।

पूर्व उपमहापौर राजेश शर्मा क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से लंबे समय से इस कालेज को फिर से शुरु कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने "चिनॉय बचाव समति' गठित कर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करते रहते हैं।

महानगर के 26 कालेजों पर खतरा

राजेश शर्मा कहते हैं कि जरूरत पड़ी तो कालेज को बचाने के लिए हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन भी करेंगे। इन दोनों कालेजों को बचाने के लिए कांग्रेस के विधायकों को विधानसभा में आवाज उठाने के लिए भी कहा गया है। मैं भी दोनों कालेज को बचाने के बाबत राज्य सरकार और संबंधित शिक्षा विभाग को पत्र लिखा हूं।कालेज के ट्रस्टी कालेज को चालू न कर न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं। क्योंकि चैरिटी कमिश्नर, हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट ने कालेज प्रबंधन को आदेश दिया है कि कालेज शुरु किए जाए। शर्मा ने कहा कि सरकारी अनुदानितकालेज को बंद नहीं कर सकते है। अगर ये दोनों कालेज बंद हुए तो मुंबई शहर में 26 ऐसे कालेज हैं,जिनका मैनेजमेंट चिनॉय व एलयूएमवी कालेज का हवाला देकर अपना कालेज बंद करने के लिए राज्य सरकार को अर्जी दी है।

Created On :   17 March 2023 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story