जिला प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में आज कांग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पन्ना जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर हमारे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 13 फरवरी को अजयगढ़ में होने वाले कार्यक्रम को नहीं होने देना चाहते और इसलिए प्रशासन ०9 फरवरी को अजयगढ़ की छोटी फील्ड खाली करके नहीं देना चाहते हैं। जिससे लगने वाला विशाल ड्रोम पंडाल जिसको कम से कम 10 दिन लगाने में लगते हैं वह असंभव है। श्रीमती पाठक ने कहा कि कमलनाथ की सभा में भारी जनसैलाब एकत्रित होने वाला है जिससे घबराकर सरकार ने प्रशासन को यह करने के लिए विवश किया है जिससे सभा को विफल किया जा सके। श्रीमती पाठक ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि आज दिनांक 7 फरवरी को जिला प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाना है। सभी लोग दोपहर 12 बजे इंद्रपुरी कॉलोनी कांग्रेस कार्यालय के सामने अवश्य रूप से पहुंचे।
Created On :   7 Feb 2023 4:58 PM IST