जिला प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में आज कांग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव

Congress will lay siege to the collectorate today in protest against the stubbornness of the district administration
जिला प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में आज कांग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव
पन्ना जिला प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में आज कांग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पन्ना जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर हमारे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 13 फरवरी को अजयगढ़ में होने वाले कार्यक्रम को नहीं होने देना चाहते और इसलिए प्रशासन ०9 फरवरी को अजयगढ़ की छोटी फील्ड खाली करके नहीं देना चाहते हैं। जिससे लगने वाला विशाल ड्रोम पंडाल जिसको कम से कम 10 दिन लगाने में लगते हैं वह असंभव है। श्रीमती पाठक ने कहा कि कमलनाथ की सभा में भारी जनसैलाब एकत्रित होने वाला है जिससे घबराकर सरकार ने प्रशासन को यह करने के लिए विवश किया है जिससे सभा को विफल किया जा सके। श्रीमती पाठक ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि आज दिनांक 7 फरवरी को जिला प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाना है। सभी लोग दोपहर 12 बजे इंद्रपुरी कॉलोनी कांग्रेस कार्यालय के सामने अवश्य रूप से पहुंचे।

Created On :   7 Feb 2023 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story