कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली शरण, कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

Congress workers take refuge, court seeks response from ED
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली शरण, कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब
सरकार पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली शरण, कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं की ओर से दायर किए गए आवेदन पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आवेदन में मांग की गई है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी में शामिल राजनीतिक दलों (शिवसेना,रांकापा, व कांग्रेस) के सांसदों व विधायकों को गिरफ्तारी से संरक्षण के लिए अग्रिम जमानत का आदेश जारी किया जाए। यह आवेदन कांग्रेस से जुड़े मधु होलमागी,युसुफ पटेल व रंजीत दुत्ता ने दायर किया है।  विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने आवेदन पर गौर करने के बाद ईडी को जवाब देने को कहा है। आवेदन में दावा किया गया है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का महाविकास अघाड़ी से जुड़े दलों के सदस्यों को परेशान करने के लिए दुरुपयोग कर रही है। इसलिए महाविकास अघाड़ी में शामिल दल के सांसदों व विधायकों को गिरफ्तारी से संरक्षण के लिए अग्रिम जमानत के रुप में आम आदेश जारी किया जाए। 
 

Created On :   21 Jun 2022 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story