- Home
- /
- एक सप्ताह के लिए टला कांग्रेस का...
एक सप्ताह के लिए टला कांग्रेस का चिंतन शिविर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कांग्रेस के उदयपुर में चिंतन शिविर के बाद महाराष्ट्र इकाई का शिर्डी में आयोजन किया गया था, इसी कड़ी में 11 से 14 जून तक जिला चिंतन शिविर लेने का निर्णय लिया गया था लेकिन राज्यसभा चुनाव और वरिष्ठ नेताओं की व्यस्तता के चलते अब इसे अगले सप्ताह लेने की तैयारी है। शहर और ग्रामीण में दोनों जगह अलग-अलग शिविर की चर्चा है।
जानकारी के अनुसार शिर्डी के चिंतन शिविर में 11 से 14 जून तक जिला शिविर लेना तय किया गया था लेकिन बीच में राज्यसभा चुनाव और वरिष्ठ नेताओं का समय न मिलन पाने के कारण चिंतन शिविर टल गया है। चर्चा है कि 20 जून के पहले शिविर लिया जा सकता है जिसको लेकर वरिष्ठ नेताओं से समय लिया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि राज्य के किसी बड़े नेता का मार्गदर्शन मिल सके। चिंतन शिविर में कांग्रेस नेत्री पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखेडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख और कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
हिंदुओं पर रहेगा फोकस
शिर्डी में चिंतन शिविर में बताया गया था कि कांग्रेस को हिंदुओं का विरोधी बताया जा रहा है जबकि कांग्रेस किसी भी धर्म का विरोध नहीं करती है। ऐसे में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को हिंदुओं के सामाजिक कार्यक्रम और त्यौहारों में शामिल होना चाहिए और उनसे दूरी मिटाने का प्रयास करना चाहिए। ऐसे में जिला चिंतन शिविर में भी कांग्रेस का उस पर फोकस रहेगा।
Created On :   11 Jun 2022 3:13 PM IST