- Home
- /
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस के...
राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक होंगे कृपाशंकर

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:01 AM IST
राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक होंगे कृपाशंकर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए विधानसभा सचिवालय में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कृपाशंकर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कृपाशंकर 17 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में विधायकों से मुलाकात करेंगे। मतदान के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली से मतपेटियां और मतपत्र विमान से भोपाल लाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक दल की बैठक 17 जुलाई को होगी। इस संबंध में सभी कांग्रेस विधायकों को सूचना जारी कर दी गई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम सात बजे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के निवास पर आयोजित की गई है। इसमें सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार होगा।
Created On :   16 July 2017 12:03 AM IST
Next Story