OBC को दो वर्गों में बांटने का हो रहा षडयंत्र, अब दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा धरना

Conspiracy to divide OBC in two classes, now will protest at Jantar-Mantar
OBC को दो वर्गों में बांटने का हो रहा षडयंत्र, अब दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा धरना
OBC को दो वर्गों में बांटने का हो रहा षडयंत्र, अब दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा धरना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। OBC वर्ग का बंटवारा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित जस्टिस रोहिणी कमिशन को लेकर विधायक निवास में OBC जाति परिषद का आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय OBC मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित  परिषद की अध्यक्षता मोर्चा के मुख्य संयोजक नितिन चौधरी ने की। एडवोकेट गिरीश दादिलवार ने परिषद का ब्यौरा पेश किया। परिषद में जस्टिस रोहिणी कमिशन का विरोध करते हुए OBC प्रतिनिधियों ने कहा कि OBC एकता व अखंडता को तोड़ने की यह साजिश है।

OBC में पहले ही क्रीमिलेयर व नॉन-क्रीमिलेयर बनाकर उसे दो भागों में बांट दिया गया है। ऐसे में OBC अनेक परेशानियों से जूझ रहा है। जनसंख्या अनुसार OBC को आरक्षण मिलना चाहिए, जो नहीं मिल रहा है। 52 प्रतिशत जनसंख्या है और आरक्षण सिर्फ 27 प्रतिशत, अगर OBC में उप-वर्ग बन जाते हैं, तो आरक्षण में और कटौती होगी। यह OBC को कमजोर करने का षड़यंत्र है। इसके विरोध में रैलियां करने की जरूरत है।

वक्ताओं ने कहा कि, सरकार को पहले जाति जनगणना 2011 की रिपोर्ट सार्वजनिक और OBC जातियों से विमर्श, जनसुनवाई और राय-मशविरा करना था, लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। परिषद ने कहा कि, इसके विरोध में कमिशन को निवेदन दिए जाएंगे और दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-सत्याग्रह किया जाएगा। परिषद में पवार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नामदेव राऊत, संयोजक श्रावण फरकाडे, इंजी. संतोष नरसेकर, पूर्व पार्षद यशवंत कुंभलकर, प्रा. दिलीप तडस, पार्षद जुल्फेकार भुट्टो, आयशा अंसारी, मोहम्मद इब्राहिम, भूषण दडवे, रमेश कोलते, नईम पटेल, शकील मोहम्मदी, सैय्यद अब्बास अली, हाजी अबरार मोमिन, नियाज यासिनी, प्रभाकर फुलबांधे, अंबादास पाटील, डॉ. दिवाकर भोयर, इंजी. प्रभाकर भडके, अजय यादव, अजय पिंजरकर, सुनील चिरकुटे सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Created On :   19 Oct 2018 3:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story