- Home
- /
- ड्रग्स कारोबार को भाजपा का साथ...
ड्रग्स कारोबार को भाजपा का साथ युवाओं को नशेड़ी बनाने का षड़यंत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ड्रग्स कारोबार मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा है कि इस कारोबार में लिप्त लोगोें को भाजपा का संरक्षण मिल रहा है। युवाओं को नशेड़ी बनाने का षड़यंत्र चल रहा है। एनसीबी अर्थात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेडे, केपी गोसावी व रवींद्र कदम को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
लोंढे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से निवेदन किया है कि इन मामलों की जांच पुलिस की अार्थिक व अपराध शाखा के माध्यम से कराई जाए। मंगलवार को पत्रकार वार्ता में लोंढे ने दावा किया कि ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी के साथ लेन-देन हुआ है। लेन-देन के समय इस्तेमाल की गई इनोवा कार रवींद्र कदम की है। पड़ताल में पता चला है कि पंजीकृत पते पर कदम नहीं रहते हैं। अडानी उद्योग समूह के मुंद्रा पोर्ट पर 3 हजार किलो से अधिक ड्रग्स जब्त किया गया है। इस प्रकरण से ध्यान हटाने के लिए क्रूज ड्रग्स पार्टी का मामला सामने लाया गया है।
ड्रग्स जब्ती के बाद अडानी समूह ने ईरान व अफगानिस्तान से आनेवाले माल को मुंद्रा पोर्ट पर उतारने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पोर्ट पर कार्रवाई के बाद गोसावी व भानुशाली ने गुजरात के एक मंत्री से मुलाकात की थी। एक वीडियो संदेश से इसकी पुष्टि होती है। ड्रग्स से जुड़े लोगों की तस्वीर भाजपा नेताओं के साथ हैं। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की चेतावनी पर लोंढे ने कहा कि बम तो दिवाली में फोड़े जाते हैं। बाद में नहीं। मलिक जवाबदार मंत्री हैं। सबूत के अभाव में आरोप नहीं लगाएंगे।
Created On :   3 Nov 2021 4:57 PM IST