कॉन्स्टेबल ललिता सालवे का लिंग परिवतर्न से जुड़ा पहला ऑपरेशन सफल

Constable Salves successful operation for sex transformation
कॉन्स्टेबल ललिता सालवे का लिंग परिवतर्न से जुड़ा पहला ऑपरेशन सफल
कॉन्स्टेबल ललिता सालवे का लिंग परिवतर्न से जुड़ा पहला ऑपरेशन सफल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीड की कॉन्स्टेबल ललिता सालवे का लिंग परिवर्तन से जुड़ा पहला ऑपरेशन सफल रहा है। शुक्रवार सुबह सरकारी सेंट जार्ज अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर रजत कपूर की अगुआई में डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। ललिता का अगला ऑपरेशन छह महीने बाद होगा। सुबह 9 बजे के करीब डॉक्टर रजत कपूर के साथ 8 और डॉक्टरों ने यह ऑपरेशन किया। 3 घंटे चले ऑपरेशन को सफल बताया जा रहा है। ललिता के पूरे शरीर को सुन्न कर स्तन, अंडाशय और स्त्री शरीर के बाकी अंग निकाले गए।

डॉक्टरों के मुताबिक ललिता के शरीर में पुरुष हार्मोंस ज्यादा हैं और स्त्री प्रजनन क्षमता विकसित नहीं हुई थी। ऑपरेशन के बाद ललिता को वेंटेलेटर पर रखा गया था, लेकिन बाद में उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया। ललिता पुरुषों की तरह लघुशंका कर सके, इसलिए शरीर में एक ट्यूब डाली गई है। सेंट जॉर्ज अस्पताल के मेडिकल सुपरिंडेंट डॉक्टर मधुकर गायकवाड से बताया कि लिंग परिवर्तन का पहला चरण सफल रहा है। अगले 5-6 महीनों में अगले दौर का ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने ललिता के इलाज के लिए कोई फीस न लेने का फैसला किया है।

अस्पताल में इस तरह का पहला ऑपरेशन है। ललिता के ऑपरेशन से जुड़ी खबरों के बाद कई लोगों ने अस्पताल में फोन कर इसी तरह के ऑपरेशन की इच्छा जताई है। बता दें कि इस तरह के ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल करीब डेढ़ लाख रुपए जबकि सरकारी अस्पताल40 से 50 हजार रुपए वसूलते हैं। बीड के माजलगांव पुलिस स्टेशन में तैनात ललिता को सरकार से लिंग परिवर्तन की इजाजत मिलने के बाद मंगलवार को सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

 

Created On :   25 May 2018 8:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story