महाराष्ट्र के शहरी गरीबों के लिए 12,238 आवासों के निर्माण को मंजूरी

Construction approved of 12,238 houses for urban poor in Maharashtra
महाराष्ट्र के शहरी गरीबों के लिए 12,238 आवासों के निर्माण को मंजूरी
महाराष्ट्र के शहरी गरीबों के लिए 12,238 आवासों के निर्माण को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत महाराष्ट्र के शहरी गरीबों के लिए 12,238 आवासों के निर्माण को मंजूरी दी है। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की अनुमोदन और निगरानी समिति की यहां गुरुवार को हुई बैठक में देश में महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों में कुल 1,12,213 घरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई। इसमें महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में 12,238 आवास शामिल है। जिन राज्यों में घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई है उनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-काश्मीर शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अनुमोदन और निगरानी समिति ने अब तक देश के विभिन्न राज्यों के लिए 54,95443 घरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है।

Created On :   24 Aug 2018 8:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story