सरकारी मेडिकल कालेज के निर्माण को मिलेगी गति

Construction of Government Medical College will get momentum
सरकारी मेडिकल कालेज के निर्माण को मिलेगी गति
 विशेषज्ञ समिति ने दी मंजूरी सरकारी मेडिकल कालेज के निर्माण को मिलेगी गति

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती में सरकारी मेडिकल काॅलेज के निर्माण का कार्य प्रशस्त हो गया है। नांदगांवपेठ की 18.53 हेक्टेयर जगह पर सरकारी मेडिकल काॅलेज के निर्माण के लिए विशेषज्ञों की समिति ने मंजूरी दे दी है। यह नियोजित जगह राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानक अनुसार उचित होने की जानकारी विशेषज्ञों की समिति ने महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर से मंगलवार को चर्चा दौरान दी है। अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने को लेकर पालकमंत्री अधि. यशोमति ठाकुर ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा था। इसके अनुसार जनवरी 2021 में यह विषय कैबिनेट के समक्ष रखते हुए सकारात्मक चर्चा हुई।

बजटीय अधिवेशन में भी मेडिकल काॅलेज के आर्थिक प्रावधन किया गया और नांदगांवपेठ में करीब 18.53 हेक्टेअर सरकारी जमीन भी उपलब्ध करवाई गई। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानक अनुसार प्रस्तावित जगह, नियोजित रचना आदि के रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की समिति नियुक्त की गई। इस समिति द्वारा नांदगांवपेठ की जगह का निरीक्षण किया गया। समिति ने यह जगह मेडिकल काॅलेज और अस्पताल के निर्माण के लिए सही है। यह मुहर लगाई। इसलिए अब मेडिकल काॅलेज के निर्माण का कार्य प्रशस्त हुआ है। काॅलेज के निर्माण के लिए नियुक्ति समिति में नागपुर के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय पराते की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई है। 

Created On :   6 April 2022 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story