- Home
- /
- टेंभुर्णी ढाणा में सौर ऊर्जा...
टेंभुर्णी ढाणा में सौर ऊर्जा प्रकल्प का निर्माण

डिजिटल डेस्क, अमरावती । विदर्भ के नंदनवन के रूप में पहचाने जाने वाले मेलघाट के माखला गांव के टेंभुर्णी ढाणा में सौर उर्जा से बिजली आपूर्ति शुरू हुई है। महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण (महाऊर्जा) विभागीय कार्यालय अमरावती के माध्यम से 37.8 किलो वैट क्षमता का सौरऊर्जा पर आधारित सूक्ष्म पारेषण प्रकल्प निर्मित किया गया है।
इस प्रकल्प काे हाल ही में महाऊर्जा के अपर महासंचालक सूरज वाघमारे ने भेंट दी। इस अवसर पर उन्होंने गांव के नागरिकों से प्रकल्पबाबत राय भी जानी। इस अवसर पर महाऊर्जा विभागीय कार्यालय के विभागीय महाव्यवस्थापक प्रफुल तायडे व तकनीकी अधिकारी तथा गांव के नागरिक उपस्थित थे। पहली बार गांव में सौरऊर्जा पर आधारित सूक्ष्म पारेषण प्रकल्प के जरिए बिजली पहंुचने से गांव के नागरिकों ने खुशी का इजहार किया।
Created On :   25 Dec 2021 5:53 PM IST