- Home
- /
- एजेंसियों की बर्खास्तगी पर सलाहकार...
एजेंसियों की बर्खास्तगी पर सलाहकार से मांगी राय

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में कचरा संकलन कर रही दोनों एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सदन में नगरसेवकों ने रोष प्रकट करने पर जांच समिति गठित की गई थी। जांच पूरी हाेने पर रिपोर्ट सदन में पटल पर रखी गई। रिपोर्ट में दोनों एजेंसियों को बर्खास्त कर नई एजेंसियां नियुक्त करने की सिफारिश की गई। सदन में नगरसेवकों ने रिपोर्ट के समर्थन में पक्ष रखा। जबकि प्रशासन ने जल्दबाजी में बर्खास्तगी का कदम उठाने पर न्यायालयीन प्रक्रिया में मनपा का पक्ष कमजोर पड़ने पर आर्थिक दंड भुगतना पड़ने की आशंका व्यक्त की। प्रशासन और नगरसेवकों का पक्ष सुनने के बाद सदन ने दिए निर्देश का पालन करते हुए प्रस्ताव कानूनी सलाहकार के पास भेजकर राय मांगी जाने की प्रशासन के सूत्रों ने जानकारी दी।
मझधार में एजेंसियां
कचरा संकलन एजेंसियों की कार्यप्रणाली को लेकर मनपा सदन में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कर जांच समिति गठित की गई थी। 6 महीने में समिति ने जांच पूरी कर रिपोर्ट महापौर को सौंपी। विशेष आमसभा बुलाकर रिपोर्ट पर चर्चा की गई। सदन की चर्चा में नगरसेवकों ने एजेंसियों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर बर्खास्तगी की मांग की। इस विषय में कानूनी सलाहकार से राय मांगी जाने से कचरा संकलन एजेंसियों का भविष्य मझधार में है।
जांच समिति का निष्कर्ष
महानगरपालिका के साथ अनुबंध के अनुसार एजी एन्वायरो और बीवीजी एजेंसी ने शहर में घर-घर जाकर कचरा संकलन और परिवहन करने में अनियमितता बरती है। करार का उल्लंघन करने के कारण दोनों एजेंसियों का अनुबंध समाप्त कर 3 महीने में नई एजेंसी नियुक्त करने का जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में निष्कर्ष दिया।
Created On :   26 March 2022 6:08 PM IST