- Home
- /
- उपभोक्ताओं को शीघ्र मिलेंगे नए मीटर
उपभोक्ताओं को शीघ्र मिलेंगे नए मीटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नए विद्युत मीटर के लिए आवेदन करने वालों को अब शीघ्र राहत मिलने वाली है। मीटर की कमी के कारण लंबित पड़े नए विद्युत कनेक्शन अब जल्द ही बांटे जएंगे। महावितरण ने विदर्भ के लिए 1 लाख 65 हजार नए मीटर मंगवाए हैं। इनमें से 64 हजार मीटर केवल नागपुर परिमंडल को उपलब्ध कराएं गए हैं। नागपुर के अलावा चंद्रपुर, गोंदिया, वर्धा, गडचिरोली, भंडारा, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, अमरावती तथा यवतमाल जिलों के सभी कार्यालयों में बड़ी मात्रा में मीटर उपलब्ध कराएं गए हैं। नागपुर परिक्षेत्र के निदेशक भालचंद्र खंडाईत ने सभी कार्यालयों को निर्देश जारी कर नए कनेक्शन व खराब मीटरों को तुरंत बदलने को कहा है। साथ ही इस कार्य में देरी होने तथा मीटर उपलब्ध नहीं होने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
मीटर मिलने में हो विलंब, तो यहां करें शिकायत
महावितरण के उपमुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यदि नए कनेक्शन या खराब मीटर बदलने में देर होती है, तो उपभोक्ता महावितरण के वरिष्ठ कार्यालय में, मुंबई स्थित विशेष सहायता केंद्र के क्र.-02226478989 पर या महावितरण के टोल-फ्री क्र.-1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। तुरंत कार्रवाई की जाएगी व दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई हाेगी।
विदर्भ मेंं दिए गए मीटर
कहां कितने उपलब्ध मीटर विदर्भ के 11 जिलों में 17 फरवरी को 1 लाख 42 हजार 800 मीटर उपलब्ध थे। नागपुर जिले में सिंगल फेज के 35 हजार 500, वर्धा में 19,400, चंद्रपुर में 6,500, गड़चिरोली में 12,800, भंडारा में 7,300, गेांदिया में 11,300 नए मीटर उपलब्ध हैं। इसके अलावा अकोला जिले में 12,700, बुलढाणा में 9,000, वाशिम में 11,400, अमरावती में 10,400 तथा यवतमाल जिले के लिए 6,200 नए मीटर उपलब्ध कराए गए हैं। उल्लेखनीय है बड़ी संख्या में उपभोक्ताओँ ने नए मीटर के लिए आवेदन किया है लेकिन मीटर की कमी के चलते उन्हें मीटर नहीं दिए जा रहे थे।
Created On :   20 Feb 2018 2:40 PM IST