- Home
- /
- गौवंश से भरा कंटेनर पलटा, 33 मवेशी...
गौवंश से भरा कंटेनर पलटा, 33 मवेशी मरे, 9 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के तेंदनीरैय्यत के समीप बुधवार अलसुबह गौवंश से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भरे 33 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल मवेशियों का उपचार गौशाला में किया जा रहा है। घटना के बाद से कंटेनर में सवार तस्कर और चालक सहति अन्य फ रार हो गए हैं।
अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज
सिंगोड़ी चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि तेंदनीरैय्यत के समीप एक कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने कंटेनर खुलाया तो उसमें मवेशी भरे हुए थे। दुर्घटना में घायल 33 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 9 मवेशियों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस कंटेनर के चेचिस और इंजन नम्बर की मदद से गाड़ी मालिक का पता लगा रही है।
कंटेनर में भरकर कर रहे तस्करी
पुलिस कार्रवाई से बचने गौवंश तस्कर ट्रकों की बजाए अब गाडिय़ों को सप्लाई में उपयोग होने वाले कंटेनरों में तस्करी कर रहे है। ट्रक और कंटेनरों के अलावा लग्जरी कार भी गौवंश तस्करी के लिए उपयोग में लाई जा रही है। पुलिस गौवंश परिवहन करते वाहनों के खिलाफ राजसात की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
संगठनों से की कार्रवाई की मां
बजरंग दल और राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि गौवंश तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर वाहनों को राजसात किए जाए। एसपी ने संगठनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इनका कहना
गौवंश से भरे कंटेनर पलटने से 33 मवेशियों की मौत हो गई। प्रकरण दर्ज कर वाहन चालक और तस्करों की तलाश की जा रही है। गौवंश तस्करी में उपयोग किए जा रहे वाहनों पर राजसात की कार्रवाई की जाएगी।-
मनोज राय, पुलिस अधीक्षक
Created On :   26 Dec 2018 8:48 PM IST