- Home
- /
- ऑनलाइन मिलेगा कंटेंट, डेटा की कमी...
ऑनलाइन मिलेगा कंटेंट, डेटा की कमी के कारण नहीं रुकेगी रिसर्च

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के कारण बीते कई दिनों से जारी लॉकडाउन की वजह से विविध विषयों पर रिसर्च कर रहे शोधार्थियों का काम न रुके इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने प्रबंध किए हैं। एचआरडी ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया पोर्टल पर ‘कोरोना आउटब्रेक-स्टडी फ्रॉम होम’ शुरू किया है। जिस पर अभ्यर्थियों के लिए एकेडमिक और रिसर्च मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा। आईआईटी खड़गपुर द्वारा यह तंत्र विकसित किया गया है। जिसके साथ रिसर्च रिसोर्स रिपॉजिटरी को जोड़ा गया है।
रिपॉजिटरी पर पब्लिकेशन, पब्लिशन-कंटेंट इंडेक्स, डेटा, डॉक्यूमेंट, वीडियो जर्नल और रिसर्च से जुड़ा सारा कंटेंट उपलब्ध होगा। शोधार्थी चाहे, तो अपने पास मौजूद कंटेंट भी दूसरों के उपयोग के लिए इस पोर्टल पर जमा करा सकते हैं। यूजीसी ने हाल ही में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय समेत देशभर के विश्वविद्यालयों को सूचना जारी कर अपने विद्यार्थी, शिक्षकों और शोधार्थियों को इस उपक्रम से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मेल, वेबसाइट और सोशल मीडिया की मदद लेने को कहा गया है।
विद्यार्थियों का नुकसान न हो
उल्लेखनीय है कि, रिसर्च की तरह पढ़ाई भी ऑनलाइन कराने के लिए एचआरडी ने प्रबंध किए हैं। इसी के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान लांच किया है। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच ई-लर्निंग के जरिए लिंक स्थापित गई है, ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो। यूजीसी ने पहले ही शिक्षा संस्थानों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया है। इसे वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से विद्यार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। यूजीसी ने इस योजना को विस्तार देने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का भी गठन किया है। नागपुर समेत देशभर के शिक्षा संस्थानों को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है।
Created On :   8 May 2020 4:09 PM IST