- Home
- /
- नौ दिन में नागपुर से केरल के लिए...
नौ दिन में नागपुर से केरल के लिए भेजे गए 445 मदद के पार्सल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 21 अगस्त को नागपुर से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 213 किलो दवाईयां भेजी गई थी। जिसके बाद से लगातार मदद भेजी जा रही है। गत 9 दिनों में नागपुर से केरल की ओर जानेवाली गाड़ियों में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से 445 पार्सल भेजे गये हैं। इनका वजन रेलवे ने करीब 11 हजार 418 किलो बताया है। बता दें कि रेलवे इसे निशुल्क पहुंचाने की काम कर रही है।
हाल ही में केरल में एक सदी में आई सबसे खतरनाक बाढ़ की स्थिति बन गई थी, जिसमें सैकड़ों लोगों को अपनी जांन गंवानी पड़ी। वहीं हजारों लोगों को अपना घर छोड़ सार्वजनिक जगहों पर जीवन यापन करना पड़ रहा है। खाना, कपड़ों के लिए तरसते लोगों की हर तरह से मदद करने का प्रयास जारी है। देशभर की संस्थाएं पीड़ितों तक मदद भेजने की चाह रख रही है। लेकिन वहां तक मदद जाएं कैसे यह सवाल हर किसी के सामने आ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पहल की है। रेल मंत्रालय द्वारा नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गए हैं । ऐसे में मध्य रेलवे नागपुर मंडल के नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वर्धा, सेवाग्राम, पुलगांव, धामनगांव, बैतुल, आमला, पांढुर्णा, परासिया आदि जगहों के कोई भी ऐसे एनजीओ/स्वंय सेवी संस्थायें/ अन्य संस्थान जो बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री, खाद्य सामग्री भेजना चाहते हैं, उन्हें रेलवे सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। डीआरएम सोमेश कुमार द्वारा इच्छुक व्यक्ति / सामाजिक संस्थाओं से रेल्वे पार्सल कार्यालय से संपर्क करने की अपील के एक दिन बाद ही एर्नाकुलम जानेवाली ट्रेन नंबर 16360 पटना-एर्नाकुलम व 22647 तिरूअनंतपुरम एसएफ एक्सप्रेस से 213 किलो दवाईयां भेजी गई थी।
Created On :   29 Aug 2018 11:49 PM IST