सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा 'गर्भनिरोधक इंजेक्शन'

contraceptive injections will get free from Government hospitals
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा 'गर्भनिरोधक इंजेक्शन'
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा 'गर्भनिरोधक इंजेक्शन'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अब महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में महिलाओं को गर्भनिरोधक के लिए इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन एमपीए (मेड्रॉक्सी प्रोजेस्टेरोन एसीटेट) आसानी से मिल सकेगा। राज्य सरकार की तरफ से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और महिला अस्पतालों में यह इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। गर्भनिरोधक के लिए एमपीए नया विकल्प है। विश्व जनसंख्या दिवस से एक दिन पहले सोमवार को राज्य में अंतरा योजना के तहत इंजेक्शन एमपीए को लांच किया गया। प्रदेश के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. दीपक सावंत की मौजूदगी में यशवंतराव चव्हाण सेंटर में योजना की शुरुआत की गई। इंजेक्शन एमपीए उपलब्ध कराने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है।

इन शहरों में उपलब्ध

औरंगाबाद, अहमदनगर, बीड़, नंदूरबार, कोल्हापुर, रत्नानिगरी, मुंबई, पुणे, रायगड जिले में इंजेक्शन एमपीए उपलब्ध है। बाकी के जिलों में अगले 8 दिन में इसे उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल राज्य भर में 33 हजार एमपीए इंजेक्शन का स्टॉक है। 18 से 45 वर्ष आयु वाली महिलाएं इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इंजेक्शन एमपीए इस्तेमाल के बाद तीन महीने तक प्रभावी रहेगा।

यह गर्भ निरोधक दवाओं से निजात दिलाएगा। स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भी यह उपयुक्त है। महिलाएं पीरियड शुरू होने के बाद या फिर गर्भपात के 7 दिन बाद इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रसूति के छह सप्ताह बाद भी इसका उपयोग किया जा सकता है। अभी तक निजी अस्पतालों के जरिए यह इंजेक्शन मिल रहा था। लेकिन अब सरकार की सरकारी अस्पतालों में इसे मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। विश्व भर के 130 देशों में इसका उपयोग हो रहा है।

Created On :   11 July 2017 1:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story