वाहन टकराने से मित्रों मेें उपजा विवाद, थाने पहुंचा मामला

Controversy arises in friends due to collision with vehicle, case reached the police station
वाहन टकराने से मित्रों मेें उपजा विवाद, थाने पहुंचा मामला
वाहन टकराने से मित्रों मेें उपजा विवाद, थाने पहुंचा मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाहन टक्कर के बाद मुआवजे को लेकर हुए विवाद में 5 युवकों ने दो मित्रों की पिटाई कर दी। उसके बाद घर के सामने दोस्तों को इकट्ठा कर पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गई है। घटना को लेकर मानकापुर में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा।

झिंगाबाई टाकली स्थित इंगोले नगर निवासी राहुल सतीश उपाध्याय (25) और अभिषेक ठाकुर दोनों मित्र हैं। गुरुवार की दोपहर 3 बजे पुरुषोत्तम सुपर बाजार के पास गली में अभिषेक के खड़े दोपहिया वाहन को ललित उर्फ टुन्नी (25) झिंगाबाई टाकली निवासी ने अपना चार पहिया वाहन लापरवाही से तेज रफ्तार चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। ललित का कहना था कि उसकी वजह से उसके वाहन का नुकसान हुआ है। इस कारण वह अभिषेक और राहुल से मुआवजे के रूप में 5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इस बात को लेकर हुए विवाद में दोनों मित्रों की पिटाई की गई है। बाद में शाम 7.30 बजे ललित ने अपने साथी कपिल वानखेड़े (28), राेमी (26), दत्ता और सौरभ को राहुल के घर ले गया। घर के सामने गैर कानूनी तरीके से भीड़ जमा कर राहुल और उसके पिता रमेश को धमकाया। ललित और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
 

Created On :   20 March 2021 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story