दुकान मालिक और किराएदार में विवाद, कब्जे के लिए दुकान का माल बाहर फेंका

Controversy between shop owner and tenant, dumped shop material for possession
दुकान मालिक और किराएदार में विवाद, कब्जे के लिए दुकान का माल बाहर फेंका
दुकान मालिक और किराएदार में विवाद, कब्जे के लिए दुकान का माल बाहर फेंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  किराएदार और दुकान मालिक के विवाद में गंभीर मोड़ आ गया। रविवार की रात दस से पंद्रह लोगों ने दुकान पर धावा बोल दिया और सामान बाहर फेंककर दुकान खाली करने का प्रयास किया। कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

गांधी पुतला चौक में है दुकान
गरोबा मैदान कापसे चौक निवासी महेंद्र अग्रवाल (60) की गांधी पुतला चौक में इंद्रायणी नाम से साड़ी की दुकान है। महेंद्र ने बरसों पहले इस दुकान की जगह किराए पर ली थी। इस दुकान का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में जा रहा है। मनपा ने दुकान मालिक को दुकान खाली करने का नोटिस दिया है। लेकिन मालिक-किराएदार के बीच विवाद के चलते दुकान को खाली नहीं किया जा रहा है। 

रात में दिया घटना को अंजाम
रविवार की रात रतन ठक्कर नामक व्यक्ति दस से पंद्रह लोगों के साथ  दुकान में घुस गया और सामान बाहर फेंककर दुकान को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगा। इस दौरान महेंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। रतन और उसके दस से पंद्रह साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।


  


 

Created On :   9 March 2021 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story